मधेपुरा। मुखिया ध्रुव द्वारा बरामद की गई 29 पाउच देशी शराब प्रशासन को कराया गया सुपूर्द

C.K.JHA
By C.K.JHA
- Sponsored Ads-

गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के कचरा भवन के नजदीक बहियार से मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा 29 पाउच देशी शराब बरामद कर प्रशासन को सुपूर्द किया गया।

- Sponsored Ads-

मालूम हो कि मंगलवार दिन के 2 बजे से 5 बजे शाम तक मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने ग्रामीणों युवाओं के साथ मिलकर बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे शराबबंदी कार्यक्रम में सहयोग हेतु खेतों में सघन छापेमारी सह धर-पकड़ अभियान चलाया गया। इस अभियान में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर और ग्रामीण जनता ने कचरा भवन के नजदीक मकई के खेत से 29 पाउच देशी शराब को बरामद कर प्रशासन के हवाले किया। मुखिया ध्रुव ने बताया कि देशी शराब कारोबारी को रंगे हाथों पकड़ने के कार्य में वार्ड सदस्य व ग्रामीण युवाओं ने भरपूर मदद की। गुप्त जानकारी मिली थी कि कुछ महिला और पुरुष द्वारा खेतों में बराबर देशी शराब लाकर पियक्कड़ों को पिलाने के कार्य के साथ-साथ बेचनेवाले कारोबारी को सप्लाई करने का भी कार्य धरल्ले से किया जा रहा है। इसी को लेकर हमलोग दिन के लगभग 2 बजे से मकई के खेत में छिपकर बैठे थे। जब कुछ शराब कारोबारी को आते देखा गया तो छिपकर बैठे ग्रामीण जनता को उसको चारों ओर से घेरने को कहा गया। सभी युवाओं ने मकई के खेत में कारोबारी को घेरने का प्रयास किया लेकिन मकई का फसल बड़ा होने के कारण 29 पाउच शराब छोड़कर तीन कारोबारी भागने में सफल रहा। इसी समय बुधामा ओपी प्रभारी  विकास कुमार एवं क्षेत्र के स्थानीय पत्रकार को मुखिया द्वारा सूचना दी गयी थी।

मौके पर पहूंचे प्रशासन को बरामद देशी शराब  सूपूर्द किया गया। जिसमें कुल तीन कारोबारी का 29 पाउच शराब था।

- Sponsored Ads-

Share This Article