जमुई: लोकसभा चुनाव में हुआ 51 प्रतिशत मतदान।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क   मृगांक शेखर सिंह/जमुई /जमुई के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राकेश कुमार ने समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में प्रेस वार्ता का जानकारी देते हुए बताया कि 40 जमुई लोकसभा क्षेत्र (सु.) के चुनाव में 51.25 प्रतिशत वोटिंग हुई है।जिसमें 56.29 प्रतिशत वोटिंग 242 झाझा विधानसभा एवं इतना ही मतदान 243 चकाई विधानसभा में हुआ जो सबसे ज्यादा है। वहीं शेखपुरा विधानसभा में सबसे कम वोटिंग 45.73 प्रतिशत हुई। 52.05 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान में अपनी भागीदारी दिखाई।वहीं पुरुषों ने 50.11 प्रतिशत मतदान किया।

जिलाधिकारी राकेश कुमार ने पत्रकारों जानकारी देते हुए बताया कि मतदान को लेकर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला।पहले चरण में जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान तेज गर्मी के बाद भी मतदाताओं ने घरों से निकलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई ।जमुई लोकसभा क्षेत्र में कुल 51.25 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया।उन्होंने तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 46.55 , सिकंदरा में 48.92 तथा जमुई विधानसभा क्षेत्र में 52.48 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी दी।

- Sponsored Ads-

बताया कि जमुई लोकसभा क्षेत्र में कुल सात प्रत्याशीयों को मतदाताओं द्वरा प्राप्त मत ईवीएम में कैद हो गई है। पोल्ड ईवीएम और वीवीपैट को शहर के के०के०एम कॉलेज स्थित बज्रगृह में रखा गया है। वोटों की गिनती 04 जून को निर्धारित है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article