बक्सर: जिले के 51 शिक्षक बनें इनोवेशन कोच

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव बक्सर डेस्क:  /डुमरांव :- नवाचार को पंचायत स्तर तक पहुंचाना निपुण शिक्षक का दायित्व है .शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश और प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को सर्वप्रथम विद्यालय तत्पश्चात इसे अपने अपने पंचायत और प्रखंड से होते हुए जिले तक पहुंचाना है .

 

उक्त बातें जिला शिक्षा विभाग के जिला प्रतिनिधि सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डुमराव सुरेश प्रसाद की है जो आज तीन दिवसीय प्रशिक्षण समापन के अवसर पर प्रशिक्षण सभा में अपनी बातें कहीं. शिक्षा विभाग के गुणवत्ता संभाग के संभाग प्रभारी डॉ प्रभात ने जिला पदाधिकारी और विभाग के कार्यक्रम के प्रचार प्रसार में शिक्षक को अपनी भूमिका के दायित्व का बोध कराया . डायट के प्राचार्य विवेक कुमार मौर्य ने प्रशिक्षण प्राप्त सभी शिक्षक को शुभकामनाएं संदेश दिए.

- Sponsored Ads-

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् पटना एवं भारतीय विज्ञान एवं शिक्षा अनुसंधान संस्थान पुणे (IISER Pune) द्वारा STEM के तकनीकों एवं नवीनतम शैक्षणिक उपकरणों का उपयोग कर विद्यार्थियों में गणित एवं विज्ञान की अभिरुचि विकसित करने के उद्देश्य से जिले के 51 विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों को iRISE कार्यक्रम अन्तर्गत 03 दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण दिनांक 24 मई 2023 को सम्पन्न हुआ । सभी शिक्षक अब इनोवेशन कोच के नाम से जाने जाएंगे जो अपने-अपने विद्यालयों में यहाँ से सीखी हुई गतिविधियों को करवाएँगे ।

उक्त कार्यक्रम में जिला के गुणवत्ता संभाग प्रभारी द्वारा सभी इनोवेशन कोच को निर्देश दिया गया की वो अपने-अपने प्रखण्ड में सभी विद्यालयों से इंस्पायर अवार्ड्स – मानक में नॉमिनेशन करना सुनिश्चित करेंगे । साधनसेवी डॉ मनीष कुमार शशि ही इस अवसर पर उपस्थित रहे .इस दौरान बक्सर जिले के इनोवेशन चैंपियन नवनीत कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, राजीव रंजन, हेमलता कुमारी एवं अतुलीत सिंह और IISER पुणे से सुजीत गोंडा एवं निशांत सिंघानिया उपस्थित रहे ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article