वाराणसी मंडल के वित एवं लेखा विभाग को 5S लीडरशिप पुरस्कार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

छपरा । पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल को कार्यस्थल में सुधार, स्वच्छता, अनुशासन एवं सत्तत गुणवत्ता के उन्नयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं सकुशल कार्य प्रबंधन करने हेतु वाराणसी मंडल के वित एवं लेखा विभाग को 5S लीडरशिप पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह लीडरशिप पुरस्कार नववर्ष के शुभ अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री आशीष जैन एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश कुमार को संयुक्त रुप से क्वालिटी सर्किल फोरम संस्था के निदेशक श्री विजय कृष्ण एवं संस्था के सचिव श्री अरुणमय चक्रवर्ती के द्वारा प्रदान किया गया । इस पुरस्कार की संस्तुति क्वालिटी सर्किल ऑफ़ इण्डिया के ग्रेटर नोएडा में आयोजित राष्ट्रिय अधिवेशन की गई गई थी।


इसके पूर्व वाराणसी मंडल के वित्त विभाग को क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इण्डिया द्वारा 5S गोल्डेन ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र भी अक्टूबर,2025 में प्राप्त हो चूका है ।

- Sponsored Ads-


इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन ने QCFI वाराणसी चैप्टर के पदाधिकारियों को उनके प्रयासों के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा की हमारे वित्त विभाग को 5S लीडरशिप एवार्ड वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक के कुशल प्रबंधन एवं कर्मचारियों के अथक परिश्रम का परिणाम है । 5S कार्यस्थल प्रबन्धन का एक ऐसी प्रणाली है जिसे लागू होने पर पूरे कार्यालय की व्यवस्था स्वचालित तरीके से चलती है और कार्यालय स्वच्छ और सुंदर हो जाता है। 5 S के माध्यम से हम अपने कार्य क्षेत्र को कम समय में बेहतर ढंग से आर्गनाइज्ड रख सकते है और कोई भी फाइल मात्र 60 सेकेण्ड में प्राप्त कर सकते हैं । कार्य क्षेत्र में क्या कब क्या हटाना है क्या रखना है की कला 5 S प्रबंधन प्रणाली सिखाती है । मंडल कार्यालय के वित्त विभाग में QSFI के माध्यम से 5 S प्रणाली लागू होने से व्यापक सुधार हुआ हैं इसके लिए मै QSFI वाराणसी चैप्टर की टीम एवं वित्त विभाग के कर्मचारियों को बधाई देता हूँ ।


इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री राजेश कुमार ने वित्त विभाग के कर्मचारियों को QSFI की तरफ से 5 S लीडरशिप पुरस्कार के लिए बधाई देते हुए बताया की 5S ऐसा प्रोसेस है जो वर्क प्लेस पर कार्य करने हेतु बेहतर माहौल बनाता है । मंडल वित्त कार्यालय के वर्क कल्चर और वर्क इन्वायरमेंट के बेहतर होने से लेखा कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों एवं विभिन्न स्टेशनों से अपने कार्य के लिए आने वाले कर्मचारियों को भी बहुत सुविधा होगी ।

कर्मचारियों के वित्त संबंधित रिकॉर्ड को कम समय में निकाला जा सकेगा जिससे कर्मचारियों की संतुष्टि बढ़ेगी ।
इस अवसर पर क्वालिटी सर्किल फोरम संस्था के निदेशक श्री विजय कृष्ण ने बताया कि 5S (पांच चरणीय) तकनीकी प्रबंधन एक ऐसा सिद्धांत है जिससे स्थाई स्वच्छता अपने आप कायम हो जाती है । इसके पांच चरण हैं :-1S. पुनर्व्यवस्था,2S. सुव्यवस्था, 3S. सफाई, 4S. मानक स्थापित करना, 5S. जागृती लाना। उन्होंने कहा कि यह ऐसी तकनीकी है जो किसी भी स्थान (सघन या सरल) पर आसानी से लागू किया जा सकता है । उक्त पुरस्कार सरकारी क्षेत्र में किसी प्रतिष्ठान को उत्कृष्ट कार्य हेतु एवं 5S तकनीकी के प्रयोग के लिए मिलने वाला यह सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। वाराणसी मंडल के लेखा एवं वित्त विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 5S प्रबंधन प्रणाली अपनाने का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है,जिसके लिए उन्हें यह 5S लीडरशिप पुरस्कार प्रदान किया गया है ।इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment