हाजीपुर: ऐतिहासिक गाँधी स्मारक पुस्तकालय का मनाया गया 67 वां स्थापना दिवस

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क: डॉ० संजय (हाजीपुर) -ऐतिहासिक गाँधी आश्रम परिसर में अवस्थित गाँधी स्मारक पुस्तकालय का 67 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास मनाया गया। स्थापना दिवस मनाने के क्रम में शहर के कवि साहित्यकार तथा बुद्धजीवी पधारे और अपने -अपने उद्गार व्यक्त करने के क्रम में मुक्त कंठ से स्वीकार किया कि पुस्तकालय की उपयोगिता हरपल रही है और रहेगी।

 

इस अवसर पर साहित्यकार तथा पत्रकार डॉ० संजय ‘विजित्वर’ ने गाँधी स्मारक पुस्तकालय के इतिहास के सन्दर्भ में बताया कि सन्1956 ई० में इसकी स्थापना हुई थी तथा शहर के बुद्धिजीवियों के लिए एक धरोहर के रूप में यह आज संचालित है। इस ऐतिहासिक पुस्तकालय के द्वारा हर माह मासान्त कवि-गोष्ठी आयोजित होती रही है

- Sponsored Ads-

 

जिसमें इस जिले के कई कवि, साहित्यकार अपनी रचना पाठ करते हैं।इस क्रम में अनिल लोदीपुरी ने कहा कि गाँधी स्मारक पुस्तकालय के संस्थापकों में स्व० दीप नारायण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार तथा ध्रुव नारायण सिंह (मोख्तार) थे जिनकी आदर्श भावना के तहत यह आज भी संचालित है। इस अवसर पर डॉ० आनंद मोहन झा,संतोष कुमार सिंह, विवेका चौधरी, शशिभूषण सिंह, डॉ० महेन्द्र प्रियदर्शी, मेदनी कुमार मेनन, पूर्व सैनिक, सुमन कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार तथा बेचन राय की उपस्थिति रही।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article