**कार्यक्रम पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट पर हुए आयोजन*कार्यक्रम में पुलिस के आला अधिकारी हुए शामिल
(हरिप्रसाद) पुष्कर/ अजमेर: धार्मिक तीर्थ पुष्कर में बुधवार को शाम पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट पर राजस्थान पुलिस का 76 वा स्थापना दिवस मनाया। इस मौक़े पर जयपुर घाट पर धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ओर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा शामिल हुई ।कार्यक्रम में पहुंचने पर तीर्थ पुरोहित संघ की तरफ माला पहनाकर स्वागत किया गया।इसके पश्चात कार्यक्रम में आए सभी पुलिस के अधिकारियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में पुलिस ने शानदार बैंड वादन किया ।
वहीं राष्ट्रपति से सम्मानित सुप्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथूराम सोलंकी व उनके सहयोगी ने शानदार नगाड़ा वादन की प्रस्तुतियाँ दी।पुष्कर की ओडिशा नृत्यांगना अक्षिता ने ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति दी । पंडित चंद्रशेखर गौड के सान्निध्य में पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना करने व पवित्र सरोवर की महाआरती की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 76 वर्षों से राजस्थान की सुरक्षा कर रही है खाकी 16 अप्रैल 1949 को हुआ था ।राजस्थान पुलिस का एकीकरण और आर बनर्जी ने संभाला था ।पहला पुलिस महानिरीक्षक पद जनवरी 1991 किया गया था ,राजस्थान पुलिस सेवा का गठन तथा 30 मार्च 1954 को भारत के प्रधानमंत्री ने राजस्थान पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया ।
इस मोके पर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ,पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ,एडिशनल एसपी दीपक कुमार शर्मा ,हिमांशु धर्मवीर सिंह जानू ,यातायात पुलिस उपधीक्षक आयुष वशिष्ठ ,सीओ नेमीचंद रुद्रप्रताप ,रामचंद्र चौधरी ,सीआई राकेश यादव ,सीआई सूर्यभान सिंह ,सीआई विक्रमसिंह ,उपखंड अधिकारी गौरव कुमार मित्तल ,तहसीलदार दिनेश कुमार यादव ,पूर्व सभापति कमल पाठक ,पूर्व उपसभापति शिव स्वरूप महर्षि ,पुष्कर बार एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप पाराशर ,भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक ,मुकेश कुमावत ,,महेंद्र सिंह खंगारोत ,धर्मेंद्र नागोरा ,अखिलेश पाराशर ,घनश्याम भाटी , सहित तीर्थ पुरोहित संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष पुष्कर नारायण आदाली, कोषाध्यक्ष विमल पाराशर उर्फ़ बादल,दाऊ दयाल पराशर ,गोविंद पाराशर ,शुभम पाराशर ,बुढ़ा पुष्कर मंडल अध्यक्ष शक्ति सिंह रावत , एडवोकेट सर्वेश्वर शास्त्री , सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, कांग्रेस नेता बाबूलाल दग्दी, पूर्व पार्षद जयनारायण दगदी , कांग्रेस नेता जगदीश कुड़िया ,संजय दगदी ,तिलोरा सरपंच समुद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग ओर पुलिस अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन वर्तिका शर्मा ने किया।