मधेपुरा में शराब बेचने व पीने के जुर्म में 9 गिरफ्तार, 55 लीटर देशी शराब और दो बाइक जप्त.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मधेपुरा में 2 शराब तस्कर समेत 11 गिरफ्तार, 55 लीटर देशी शराब और दो बाइक भी जप्त,मधेपुरा मद्यनिषेध टीम ने की कार्रवाई. दरअसल जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्पाद टीम ने शाहपुर संथाली टोला के पास छापेमरी कर जहां 15 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ विकाश कुमार को गिरफ्तार किया |

 

वहीं उत्पाद टीम ने मधेपुरा थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक वार्ड संख्या-21 से एक हीरो स्‍प्‍लेण्‍डर प्रो0 मोटर साईकिल संख्या-BR 19E 6850 के सीट पर प्‍लास्टिक में बंधा हुआ 40 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद करते हुए बाबुल कुमार एवं सत्‍यम कुमार के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया |

- Sponsored Ads-

 

साथ हीं मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन के सहयोग से श्वास विश्लेषण कर कुल 7 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मौके पर मौजूद उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिले में लगातार उत्पाद टीम छापेमारी कर रही है इसी कड़ी में आज शराब तस्कर समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है |जिले में लगातार की जा रही छापेमारी को लेकर शराब पीने और बेचने वालों में हरकंप मची हुई है |

- Sponsored Ads-

Share This Article