बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट/आगामी 11 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर के गुरुवार को व्यवहार न्यायालय स्थित जिला जज के प्रकोष्ठ में बैंक अधिकारियों की बैठक हुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार दीपंकर पांडेय ने किया.
बैठक में एलडीएम लीड बैंक शाखा प्रबंधक ,दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया इंडियन ओवरसीज बैंक एवं मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारी को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन बैंक के वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति भी दर्ज करें
ताकि ज्यादा से ज्यादा ऋण धारकों के सेटलमेंट किया जाए और ज्यादा से ज्यादा मामले निष्पादित हो साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा नोटिस निर्गत करने का कार्य करें एवं प्रचार-प्रसार पर जोर दें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभ मिल सके. वही, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव ने जानकारी दिया है कि लोक अदालत की सफलता के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.
Comments are closed.