समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के हांसपुर गाँव एवम रामनगर गाँव में संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई रमेश कुमार शर्मा ने छापमारी कर 300 लीटर स्प्रीट किया बरामद।
छापामारी के क्रम में हांसपुर से एक स्प्रीट कारोबारी को किया गिरफ्तार।
थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार स्प्रीट कारोबारी को भेजा जेल।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार को खुपिया तंत्र के माध्यम से गुप्त सूचना मिला कि थाना क्षेत्र में शराब बनाने के लिये स्प्रीट रखने एवं बेचने की। सुचना मिलते ही उन्होंने अपनी ततपरता दिखाते हुये दूरभाष से संध्या गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार शर्मा को दूरभाष पर थाना क्षेत्र के हांसपुर एवम राम नगर में स्प्रीट रखने एवं बेचने की सूचना दिये।
दूरभाष पर सूचना मिलते ही गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एएसआई रमेश कुमार शर्मा ने पुलिस फोर्स के सहयोग से हांसपुर गाँव निवासी उत्तम पासवान के घर को चारो तरफ से घेर कर छापामारी के दौरान घर के अंदर रखे एक 35 लीटर प्लास्टिक के गेलन में भरे स्प्रीट को बरामद किया।तथा मौके पर उत्तम पासवान के पुत्र लालो कुमार पासवान को गिरफ्तार कर थाना लाये।जिसे थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने गिरफ्तार स्प्रीट कारोबारी से गहन पुछताछ किया।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार स्प्रीट माफिया के द्वारा बताये गये दर्जनों शराब तस्कर एवं स्प्रीट माफिया का नाम बताया।
जिसे थानाध्यक्ष के द्वारा गुप्त रखते हुये उन्होंने अपने नेतृत्व में गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एएसआई रमेश कुमार शर्मा व पुलिस फोर्स के साथ स्प्रीट माफिया रामनगर गाँव निवासी रामचन्द्र महतो के पुत्र अरुण कुमार महतो के यहाँ छापामारी कर फूस के बने पलानी जैसा घर से प्लास्टिक के बड़े तीन डराम में रखे 265 लीटर स्प्रीट को बरामद किया गया।वही पुलिस की गाड़ी आते देख स्प्रीट माफिया ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।बताते चले कि खानपुर पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना पर छापेमारी कर हांसपुर गाँव व रामनगर गाँव में छापामारी के दौरान 300 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया है।
वही स्प्रीट बरामद के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर अलग अलग गाँव में छापामारी की कार्रवाई की गई।जिसमें 300 लीटर स्प्रीट बरामद के साथ मौके पर एक स्प्रीट माफिया को भी गिरफ्तार किया गया है।वही पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार स्प्रीट माफिया हांसपुर निवासी लालो पासवान के द्वारा बताये गये दर्जनों स्प्रीट माफिया के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या-28/2023-धारा-272,273,भा0द0वि0एंव 30(A)30(C) प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के लिये सबइंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को सुपुर्द कर दिया गया।तथा गिरफ्तार स्प्रीट माफिया हांसपुर निवासी उत्तम पासवान के पुत्र लालो कुमार पासवान को न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया।
वही थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा कि खानपुर थाना क्षेत्र में किसी भी कीमत पर शराब कारोबारी व स्प्रीट माफिया को कारोबार नही करने दिया जायेगा।तथा उन्होंने बताया कि थाना कांड संख्या-28/2023 के दर्जनों स्प्रीट माफिया के विरूद्व छापामारी की जा रही है।जल्द ही सभी स्प्रीट माफियाओ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।
Comments are closed.