बिहार न्यूज लाईव/ गोपालगंज डेस्क: गुरुवार कटेया प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कर्पूरी सभागार में बिहार के लेकिन अमर शहीद जगदेव बाबू की सौवीं जयंती समारोह पूर्वक धूम धाम से जदयू कटेया प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल मौर्य की अध्यक्षता में मनाई गई। जयंती समारोह में अमर शहीद जगदेव बाबू की तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया। प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल मौर्य ने बताया की जगदेव बाबू का जन्म जहानाबाद के कुर्था प्रखंड में दो फरवरी 1922 ईसवी को हुआ था !
शिक्षा ग्रहण करने के बाद वे जनता की सेवा में लग गए। उस समय सामंतवादी ताकत गरीब,मजलूम,शोषित, पीड़ित,वंचित कमजोर लोगो पर जुल्म अत्याचार करते थे।
जिसके विरुद्ध जगदेव बाबू आवाज उठाएं और शोषित पीड़ित वंचित, गरीब मजदूर को संगठित कर उनके हक और सम्मान की लड़ाई शुरू कर कहा की 100 में 90 शोषित है 90 भाग हमारा है। जगदेव बाबू समता मूलक समाज बनाना चाहते थे वे सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। आज बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी उनके सपने को साकार कर रहे हैं!
आज समाज के वंचित,शोषित,पीड़ित,दलित, कमजोर, एवं महिलाओं को आरक्षण देकर सम्मानित किया है। जयंती समारोह में शामिल होकर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करने वाले नेताओं में जदयू नेता रितेश राय, डा पप्पू कुमार, देवव्रत कुमार, सुनील कुमार, ओमप्रकास निगम, अनवर अली,सेराज अहमद, वीरेंद्र राय, हरेंद्र पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, पतरु सिंह पटेल,नेमातुल्लाह,शिवा राम, गोविंद राम,सहित दर्जनों लोग सामिल थे।
Comments are closed.