बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर :: मोहित कुमार/ माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होने के कारण रविवार को अकबरनगर तथा आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा दान एवं तर्पण कर पूजा अर्चना किया। सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना करवा प्रसाद वितरण भी किया। इसको लेकर लोग अहले सुबह से ही गंगा स्नान करने आते जाते दिखे। विभिन्न चौक चौराहों एवं सड़कों पर चहल पहल दिख रही थी।
दक्षिणी क्षेत्र के पचरुखी,शाहकुंड आदि क्षेत्रों की महिलाएं अकबरनगर-शाहकुंड मार्ग होते हुए सुलतानगंज की ओर वाहनों में बैठ महिलाओं की टोली गीत गुनगुनाते गंगा स्नान करने जाते दिख रहे थे।मंदिरों के घंट घड़ियाल की आवाज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था।वही माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रीरामपुर गांव स्थित भगवती स्थान में कलश स्थापना कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया।श्रर्द्धालुगण मुंडन आदि करवाने पहुंचे। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर भगवती स्थान में कलश स्थापना कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो श्रद्धालुगण मां भगवती की पूजा अर्चना सच्ची निष्ठा भाव से करते हैं। उनकी मनोकामना माँ भगवती पूर्ण करती है। लोगों द्वारा मनोकामना पूर्ण होने पर माँ को चढ़ावा चढ़ाया जाता है।
जिसको लेकर माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ मां को चढ़ावा चढ़ाने एवं मुंडन करवाने पहुंचे हैं। स्नान-दान की माघी पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है।माना जाता है कि इससे व्यक्ति के सभी पाप मिट जाते हैं। इस दिन पितरों का श्राद्ध और गरीब व्यक्तियों को दान देने की परम्परा है। ऐसी मान्यता है कि माघ माह में देवता पृथ्वी पर आकर मनुष्य रूप में स्नान, दान और जप करते हैं।जिस वजह से श्रद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान कर दान पूर्ण करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
Comments are closed.