बिहार न्यूज़ लाइव /मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
गरीब लाचार लोगों के मदद के लिए विभिन्न योजनाएं है सरकार द्वारा आयोजित इस योजना का लक्ष्य गरीबी को मदद मिल सके लेकिन हकीकत यह है कि पीड़ित ऑफिस का चक्कर काटते काटते निराश हो जाते हैं ऐसा ही हुआ सदर प्रखंड के चंद टोला पीर पहाड़ निवासी कांग्रेस पासवान के साथ कांग्रेस पासवान का 6 वर्षीय पुत्र हिमांशु दोनों पैरों से विकलांग है.
पिता मजदूर है काम के कारण वह ऑफिस नहीं आ सकता है और जब कार्यालय पहुंचता है ₹50 भाड़ा खर्च करने के बाद तो यहां उनका कार्य नहीं हो पा रहा है ऐसे में बेचारा कांग्रेस क्या करें कांग्रेस ने बताया कि उनका पुत्र हिमांशु कुमार दोनों पैर से विकलांग है बिहार में नि:शक्त पेंशन योजना के अंतर्गत उन्होंने 15 फरवरी 2022 को आवेदन दिया था उनकी आवेदन भी स्वीकार कर ली गई लेकिन दरियापुर स्थित ग्रामीण बैंक जाते हैं
तो बैंक के पदाधिकारी बताते हैं कि आपके खाता में पेंशन की राशि नहीं आई जबकि हिमांशु का कहना है कि उन्होंने 1 माह पूर्व ब्लॉक पदाधिकारी से मिले थे तो ब्लॉक के पदाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि खाता की त्रुटि में सुधार हो गई है जल्द ही बैंक खाता में पेंशन राशि चला जाएगा लेकिन 10 माह बीत गया बच्चे के खाता में राशि नहीं आई. सदर ब्लाक के पीएलवी निरंजन कुमार ने जब पीड़ित को लेकर काउंटर पहुंचा तो किसी कारण बस बंद मिला.
Comments are closed.