सीवान नगर के सफाई कर्मी ऐतिहासिक राजन जी महाराज के श्रीरामकथा में करेंगे भरपूर सहयोग
सीवान के आधा दर्जन डॉक्टरों ने सफाई कर्मियों के ईलाज में हर प्रकार के सहयोग करने का दिया आश्वासन
कई संस्थाओं ने सफाई कर्मियों के बच्चों के शिक्षा में सहयोग करने का दिया आश्वासन
आयोजन समिति नेश्रीरामकथा को लेकर नगर के सफाई कर्मियों के साथ किया बैठक
सीवान (बिहार):सीवान जिला के स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 2 मई से 10 मई तक गांधीमैदान में राजन जी महाराज के श्रीमुख से होने वाले श्रीरामकथा को लेकर श्रीसाई मल्टीस्पेशलिटी हास्पीटल में नगरपालिका के सफाई कर्मी स्वास्थ्य कल्याण समिति की बैठक श्रीरामकथा आयोजन समिति के अध्यक्ष डा0 रामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई । बैठक में उपस्थित सफाई कर्मियों से ऐतिहासक श्रीरामकथा में तन, मन से जुड़ने का अपील किया गया।
साथ ही सफाई कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए नगर के चिकित्सकों डा0 रामेश्वर कुमार, डा0 शरद चौधरी, डा0 संजय कुमार सिंह, डा0 राजन कल्याण सिंह, डा0 विनय कुमार सिंह, डा0 प्रदीप कुमार, डा0 श्वेता रानी द्वारा उनके इलाज, आपरेशन में हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
वहीं संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने सफाई कर्मियों के बच्चों की पढ़ाई और ड्रेस खरीदने में छूट प्रदान करने का आश्वासन दिया तो पाठक आईएएस के निदेश गणेश दत पाठक ने सफाई कर्मियों के बच्चों को सिवलि सर्विसेस, बीपीएससी, रेलवे आदि की तैयारी कराने में सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित सफाई कर्मियों में श्रीरामकथा को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
उपस्थित सफाई कर्मियों ने कहा कि पूरे कोरोना काल में जहां सभी लोग घरों में थे लेकिन हमलोग अपनी जान की बाजी लगा कर सफाई में लगे रहे। समाज से हमें क्या चाहिए समाज हमें ऐसा ही मान सम्मान देता रहे। सफाई कर्मियों ने कहा कि श्रीरामकथा में हम सफाई कर्मियों को शामिल होने के लिए इस तरह की बैठक की गयी इसके लिए हम श्रीरामकथा आयोजन समिति धन्यवाद के पात्र है।
बैठक में मजदूर यूनियन के अमित कुमार, सुरेश राम, दीपक कुमार, रघुराज बांसफोर, किरण देवी, दीपु देवी, उमेश कुमार, जादूगर विजय, प्रेमशंकर सिंह, गणेदत पाठक, दीपक कुमार सिंह, नंद कुमार द्विवेदी आदि मौजूद थे।
Comments are closed.