बिहार न्यूज़ लाइव /भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: खेरैहिया पंचायत स्थित हरियो पानी टंकी से अकबरनगर तथा आसपास के क्षेत्रों में पानी सप्लाई होता है। पानी टंकी से पानी सप्लाई होने से लोगों को काफी सुविधा मिलती है। लेकिन इन दिनों समुचित रूप से पानी का सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जिस वजह से बुधवार को ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त कर हरियो स्थित पानी टंकी पहुंचकर प्रदर्शन किया।
इस बाबत खेरैहिया पंचायत के पूर्व सरपंच प्रत्याशी रहे गुलाब कुमार शर्मा ने बताया कि हरियो स्थित पानी टंकी से अकबरनगर के क्षेत्रों में पानी सप्लाई होता है। लेकिन इन दिनों पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। पानी टंकी में जो कर्मी कार्यरत है उनका कहना है कि नौ महीने से काम का समुचित वेतन नहीं मिला है। किस आधार पर कार्य किया जाए। टंकी पर कार्यरत कर्मी को पैसा नहीं मिलने से काम करने में आनाकानी कर रहे हैं। जिस वजह से ग्रामीणों को और असुविधा उठानी पड़ती है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि इसमें पानी टंकी पर कार्यरत कर्मी का कोई दोष नहीं है। उन्हें विभाग द्वारा नौ महीने से वेतन नहीं दिया गया है।
- जिस वजह से कार्य नहीं कर रहा है। लेकिन इसमें आम पब्लिक का क्या दोष है। जो पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी की लचर व्यवस्था को देखते हुए हम लोग आक्रोश व्याप्त कर प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि विभाग द्वारा पहल कर टंकी पर कार्यरत कर्मी को समुचित कार्य का वेतन दिया जाए और पानी सप्लाई सुचारू रूप से करवाया जाए। ताकि हम लोगों को कोई असुविधा ना हो।यदि विभाग द्वारा व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं किया गया तो हम लोग उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
Comments are closed.