बिहार न्यूज़ लाइव /भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: थाना क्षेत्र के मकंदपुर गांव मे वापसी विवाद को लेकर गोली चलाने के आरोप में युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एक पक्ष के सुबला देवी ने थाना को दिए अपने आवेदन मे बताया की गांव के ही कन्हैया कुमार पिता नित्या नंद राय वाले ने जान से मारने की नियत से गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से मेरे घर पर अपने देशी पिस्तौल से तीन राउंड फायरिंग किया। जिससे हम बाल बाल बच गये। मेरे घर में कोई नही था। हल्ला होने पर लोगो की भीड जमा हो गई और वह अपना घर भाग गाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कन्हैया कुमार को गिरफतार कर थाना ले आई हैं। थाना पुलिस ने बताया कि मकंदपुर गांव मैं आपसी विवाद को लेकर गोली चलाने की सुचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस बल द्वारा एक युवक कन्हैया कुमार को गिरफतार थाना लाया गाया है। गांव के ही सुबाला देवी के द्वारा उसके खिलाफ आवेदन दिया गया। जांच पड़ताल किया जा रहा है। किसी के हताहत होने की सुचना नही है।