बिहार न्यूज़ लाइव /डाॅ०संजय( हाजीपुर)- ऐतिहासिक गांधी आश्रम परिसर में महान स्वतंत्रता सेनानी सूर्यदेव सिंह आजाद की 29 वी पुंण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। यह आयोजन गाँधी आश्रम न्यास समिति व स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकार संगठन,वैशाली के तत्वावधान में किया गया । इस अवसर पर उपस्थित गांधी आश्रम मोहल्ला के कई निवासी तथा आगत अतिथियों के द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। समारोह की अध्यक्षता रेलकर्मियों के नेता अजय कुमार सिंह व संचालन वामपंथी नेता,इंद्रदेव राय ने की।
पुण्यतिथि समारोह को वयोवृद्ध नेता,रघुपति बाबू, पूर्व सांसद प्रतिनिधि, अवधेश सिंह,जदयू नेता, विनोद कुमार राय , राजद जिला उपाध्यक्ष, राजेश कुमार शर्मा, मेदनी कुमार मेनन, विजय कुमार विनीत, जय कृष्ण राय, विमल सिंह, सुमन दीप कुमार, प्रोफ़ेसर अर्पणा सुमन, डाक्टर नंदू दास, सुमन कुमार, गंगोत्री प्रसाद सिंह,विजयालक्ष्मी, राहुल, रोहित, परमेश्वर महतो, नरेश पटेल सहित कई लोगों ने संबोधित किया । धन्यवाद ज्ञापन उत्तराधिकार संगठन के सचिव,शशि भूषण सिंह ने किया ।
इस पुण्यतिथि समारोह पर उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से सूर्यदेव सिंह आजाद को महान स्वतंत्रता सेनानी बतलाते हुए कहा कि गांधी आश्रम की स्थापना के 9 वर्ष बाद सन् 1929 ई० से बतौर कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में गांधी आश्रम को केंद्र कर स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया और आजादी आंदोलन के दौरान करीब 5 वर्षों तक जेल की सजा झेली और मृत्यु होने तक गांधी आश्रम धरोहर की सुरक्षा के लिए लड़ते रहे ।
अंत में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि गांधी आश्रम कैंपस को रचनात्मक कार्यों, समाजिक कार्यों और राजनीतिक आंदोलनों को पूर्व की तरह करने के लिए अक्षुण्ण रखा जाए।