बिहार न्यूज़ लाइव /असम ( गोलाघाट) :- अखिल असम भोजपुरी परिषद, गोलाघाट नगर समिति के सौजन्य से हालमिरा खेल मैदान में गत 5 फरवरी से आयोजित भोजपुरी क्रिकेट लीग सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को भव्य समापन हुआ। आभोप गोलाघाट नगर समिति के सौजन्य से 5 फरवरी से 12 फरवरी रविवार तक चली इस क्रिकेट लीग में कुल बारह टीमों ने हिस्सा लिया था। वहीं इस लीग का फाइनल मुकाबला क्रिकेट वारियर्स और गोलाघाट सुपर किंग्स के बीच हुआ जिसमें गोलाघाट सुपर किंग्स ने शानदार जीत हासिल कर बाजी मारी। इस क्रिकेट लीग में बिटुपन साहु मैन ऑफ द मैच , बिक्रम रावत मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन तथा राहुल कुमार गुप्ता को बेस्ट विकेट कीपर के खिताब से नवाजा गया ।
वहीं इस लीग में बेस्ट डिसिप्लिन टीम का खिताब छपरा एक्सप्रेस टीम को दिया गया। रविवार 12 फरवरी को लीग के आखिरी दिन सुबह 8 बजे से ही इस दो सेमीफाइनल मुकाबले हुए। इसके बाद गोलाघाट मीडिया इलेवन और सहस्त्र सुरक्षा बल के बीच एक सौहार्दपूर्ण मैच हुआ।जिसमे मीडिया इलेवन ने जीत हासिल की और रामाशंकर साहु इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे । इसके उपरांत दो सेमी फाइनल में विजेता टीमों क्रिकेट वारियर्स और गोलाघाट सुपर किंग्स के बीच अंतिम फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें गोलाघाट सुपर किंग्स ने क्रिकेट वारियर्स को शिकस्त देते हुए शानदार जीत हासिल कर बीसीएल सीजन 2 कप के विजेता बने । एक सप्ताह तक चली इस क्रिकेट लीग के समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह के पूर्व नगर समिति कोषाध्यक्ष रामाशंकर साहू एवं संगठन सचिव सरोज कुमार गुप्ता ने उपस्थित मुख्य अतिथियों एवं समाजसेवियों का फुलाम गामोछे से अभिवादित किया
। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर आभोप गोलाघाट जिला समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, सचिव कमलेश ठाकुर , उपाध्यक्ष अशोक साहु, सलाहकार प्रेमानंद झा, मीडिया प्रभारी बृजमनी पाण्डेय ,सदस्य किशन गुप्ता, अमरनाथ दूबे, नगर महिला समिति की अध्यक्षा बबिता गुप्ता, सचिव पुष्पा सिंह , सदस्य पुष्पा गुप्ता, मानसी गुप्ता, प्रियंका कलवार , गोलाघाट नगर समिति के अध्यक्ष सन्तोष कुमार कानू, सचिव रवि कलवार , कोषाध्यक्ष रामाशंकर साहू , उप सभापति अमिताभ साहू एवं प्रेम कुमार जयसवाल , संगठन सचिव सरोज कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव आनन्द गुप्ता एवं अभिषेक साहु , सांस्कृतिक सचिव मनीष कुमार गुप्ता एवं राहुल कुमार गुप्ता, खेल सचिव विवेक गुप्ता एवं प्रवेश बासफोर , सदस्य अनिल वर्मा, अनिल साह, अनिल पण्डित , अजेश शर्मा, सलाहकार अशोक गुप्ता,ललन गुप्ता, रामचंद्र साहू,हरिश्चंद्र गुप्ता, गुड्डू प्रसाद वर्मा,आटसा के केंद्रीय महासचिव जगदीश बाराइक ,आटसा गोलाघाट सभापति सुमित दिप तांती एवं सक्रिय सदस्य जगत बावरी , एस एस बी कमांडेंट मोहित कुमार , आभोप शिवसागर जिला अध्यक्ष बिट्टू गुप्ता, सचिव पिंटू पाठक , सदस्य राकेश शर्मा एवं अनिल महतो , शिवसागर नगर समिति संगठन सचिव रोशन साहनी , बोकाखात आंचलिक से विजय कानू, गोलाघाट मानवाधिकार आयोग नगर अध्यक्षा रशिता जयसवाल एवं पति रवि जयसवाल, समाजसेवी मनोज शर्मा, विकास कलवार , राजेश कलवार, दीपक साहू , सुजीत जैन , रवि शर्मा, मनोज गुप्ता ,तमन्ना कलवार, दीपराज गुप्ता, नन्दलाल गुप्ता, मुकेश सोमानी, अभिषेक गुप्ता, अनूप कुमार गुप्ता, दीनानाथ कानू , लालचन्द गुप्ता, अशोक गुप्ता, रमेश साहु, दिनेश गुप्ता, संजीव मजूमदार, आयुष अग्रवाल , गोलाघाट नगर पालिका के सात नम्बर वार्ड सदस्य कृष्णा कुमार गुप्ता , पण्डित बृजमोहन चौबे एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आभोप नगर समिति अध्यक्ष सन्तोष कुमार कानू ने परिषद के टूर्नामेंट समापन समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों, समाजसेवियों, खिलाड़ियों एवं हालमिरा खेल मैदान के संचालक समिति का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे ही सहयोग की कामना की।
Comments are closed.