बिहार न्यूज़ लाइव/ सिवान डेस्क: महाराजगंज/ सिवान महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में सात मैट्रिक के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर केवल छात्राओं की परीक्षाएं चल रही है जिन सात परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा चल रही है
वहां मजिस्ट्रेट से लेकर और प्रशासन हाई अलर्ट पर दिखा बताते चलें कि 7 परीक्षा केंद्रों में दो आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां परीक्षा केंद्र को फूल और गुब्बारों से सजाया गया है परीक्षा केंद्रों पर शुद्ध जल की भी व्यवस्था देखने को मिली। महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सभी परीक्षा केंद्रों पर दलं बल के साथ गस्त लगाते दिखे।
मीडिया के पूछे प्रश्न के जवाब में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा चल रही है और जिस प्रकार से परीक्षा में लगाए गए शिक्षक और प्रशासन के लोग हैं इससे साफ है की परीक्षा कदाचार मुक्त होगी, सेंटर सुपरिटेंडेंट व वीक्षकगण को भी निर्देश है कि हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा होनी चाहिए।
परीक्षार्थियों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो को लेकर बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है एस. के. जे.आर हाई स्कूल पर भी पुलिस बल बड़ी गाड़ियों को शहर में प्रवेश पर रोक लगाने के लिए ड्यूटी पर तैनात थे।
Comments are closed.