बिहार न्यूज़ लाइव /भोजपुरी डेस्क: भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू ने इतिहास रच दिया है। उन्हें इस साल लगातार 4 -4 अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल है। चिंटू को अभी हाल ही में मुंबई में संपन्न ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। उन्हें यह अवॉर्ड उनकी फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ के लिए दिया गया। यह अपने आप में एक अनोखा रिकार्ड है। यह रिकार्ड बनाने वाले चिंटू पहले अभिनेता बन गए हैं। भोजपुरी सिनेमा में चिंटू ने अपनी अदाकारी से बॉक्स ऑफिस पर पहले ही धमाल मचा रखा है और अब अवॉर्ड शो में भी उनका जलवा खूब देखने को मिल रहा है।
चिंटू को ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड से पहले अयोध्या में आयोजित भोजपुरी सिने अवॉर्ड, 22 देशों के फिल्म जगत से जुड़े लोगों के बीच झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 17वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है। और यह सिलसिला ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड में भी जारी रहा। इस अवॉर्ड के मिलने की खुशी का इजहार चिंटू ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से किया। उन्होंने अवॉर्ड वाली एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “एक बार फिर… ग्रीन सिनेमा अवार्ड्स में “ससुरा बड़ा सतावेला” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। थैंक यू और दिल से लव यू ऑल। ये आप सबके प्यार और विश्वास की नतीजा है।“
चिंटू ने कहा कि ये अवॉर्ड हर रोज लाखों लोगों का मनोरंजन करने वाले लोगों का सबसे बड़ा मंजिल है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी अवॉर्ड का मंच जब सजता है, तब हमारे भोजपुरी कलाकार, तकनीशियन, हमारा पूरा भोजपुरिया परिवार एक साथ एक मंच पर उपस्थित होता है, तब आप लोगों के कदम के धूल हमलोगों को आशीर्वाद देकर जाता है। इन चारों अवॉर्ड पर मुझे प्यार करने वाली जनता का भी अधिकार है। उन्होंने कहा कि कोई भी एक्टर, छोटा या बड़ा नहीं होता है, मेरा मानना है कि एक्टर सिर्फ एक्टर होता है। कोई छोटा – बड़ा नहीं होता है। उसका किरदार समय निर्धारित करता है। वो अपने हिसाब से परफॉर्म करता है। एक्शन से कट तक सेट पर 100 से अधिक लोगों की मेहनत चलती है, तब जाकर यह अवॉर्ड हाथ में आता है। इसलिए इस अवॉर्ड पर उन सब का हक है।
Comments are closed.