बिहार न्यूज़ लाइव / नीतीश कुमार की समाधान यात्रा समाप्त होने के बाद भाजपा करेगी बड़ा आंदोलन. जी हां जैसा की हम जानते हैं कि 16 फरवरी को समाधान यात्रा समाप्त हो जायेगी. हालांकि समाधान यात्रा शुरू से ही सवालों के घेरे में रहा. भाजपा और महागठबंधन के कई नेताओं का कहना है कि समाधान यात्रा से किसी के समस्या नहीं हुआ. इसी बीच भाजपा ने अब नीतीश सरकार के खिलाफ उग्र रूप कायम कर लिया है.
आपको बता दें कि बिहार में भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगामी 17 फरवरी को बड़ा जनांदोलन करने की चेतावनी दे डाली है. भाजपा के तरफ से सरकार को यह चेतावनी दी गई है कि, यदि बिहार सरकार राज्य में तेजी से बढ़ रहे अपराध पर लागम नहीं लगाती है और राज्य के निवासियों की समस्या का समाधान नहीं होता है …..तो फिर भाजपा उग्र आंदोलन करेगी. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि आप योजनाओं का उद्धाटन करने हेलीकॉप्टर से चले जाते हैं, लेकिन खुद आपके बड़े भाई लालू यादव के गृह क्षेत्र में कई स्कूल और कॉलेज ऐसे हैं जहां बच्चों के रास्ता ही नहीं है. विजय सिन्हा ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि, नाम चमकाने के लिए मुख्यमंत्री ऐसे कॉलेज का भी उदघाटन कर रहे हैं जहां कॉलेज के नाम पर केवल ढांचा खड़ा है, ना ही किसी शिक्षक की नियुक्ति हुई है ना ही कोई स्टॉफ है. विजय सिन्हा ने कहा कि भवन निर्माण में ही सबसे मोटा कमाई होता है, यही वजह है कि मुख्यमंत्री केवल भवन निर्माण कर छोड़ देते हैं.
बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष ने कहा कि, गोपालगंज राजद सुप्रीमो का गृह क्षेत्र है और यहां के लोगों से राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कई तरह के वादे किये थे… लेकिन पूरा एक भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं कई सालों तक सत्ता में रहने के बाद भी राजद प्रमुख अपने गृह क्षेत्र पर ध्यान नही दिया. विजय सिन्हा ने कहा कि 2005 में मुख्यमंत्री अपनी सबसे पहली यात्रा न्याय यात्रा के दौरान हथुआ चीनी मिल को पुनः जीवित करने का एलान किया था….. जिसका आज तक समाधान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि 17 साल के बाद भी यह चीनी मिल पूरी तरह से विरान पड़ा है….और अन्य चीनी मिलों का करोड़ो का भुगतान नहीं हुआ है. विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल एलान कुमार साबित हो कर ही रह गए हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि राजद सुप्रीमो प्रदेश में जंगल राज लाए थे, लेकिन आप उन्हें जनता राज कह रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया ओर जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया तो 17 फरवरी को बीजेपी बड़ा प्रदर्शन करेगी….इसलिए मुख्यमंत्री राज्य कि समस्याओं का समाधान करें. यानी कि समाधान यात्रा के बाद प्रदेश में भाजपा बड़ा आंदोलन कर सकती है.
Comments are closed.