कुचायकोट प्रखंड के नेचुआ जलालपुर बाजार स्थित विभिन्न शिवालयों में भोलेनाथ की जय घोष से गुंजायमान हुआ इलाका
…प्राचीन शिव मंदिरों पर प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारी रहे मौजूद
बिहार न्यूज़ लाइव /कुचायकोट से दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट/ भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक करते श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में स्थापित प्राचीन शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को भगवान भोलेनाथ की जय घोष से पूरा इलाका गूंजायमान हो गया. पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. वहीं विभिन्न मंदिरों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे.
महिला व पुरुष श्रद्धालु अहले- सुबह से ही अपने-अपने गांव के संबंधित शिवालय में भगवान शिव के लिंग पर जलाभिषेक करते नजर आए. अनेकों शिवालय के परिसर में शुक्रवार से ही अष्टयाम का आयोजन किया गया था. जिसकी पूर्णाहुति शनिवार को की गई. जलालपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी बृज दास मंदिर का पुजारी धर्मेंद्र कुमार गांव स्थित मंदिर के पुजारी टुनटुन दास, मंदिर के पुजारी उर्फ कवि जी इत्यादि ने बताया कि मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धाल बाजार स्थित शिव मंदिर, पकड़ी श्रीकांत गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया था.
जहां हजारों की संख्या में लोगों ने भगवान शिव का पूजा अर्चना करने के बाद खरीददारी की. वही महा शिवरात्रि मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रतीनियुक्त दंडाधिकारी सीओ खुशबू खातून, बीडीओ अजीत कुमार रौशन, अवर निबंधन पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी थानाध्यक्ष किरण शंकर, तथा थाने में पदस्थापित पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त स्थान पर मेला शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैनात रहे. मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
Comments are closed.