▶️ खाड़ा की जनता पंचायत में शराब कारोबार को लेकर आक्रोशित,बुधामा ओपी पुलिस पर मिलीभगत कर शराब बिक्री कराने का लगा रहे आरोप।
▶️ मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने जनता की लगातार शिकायत पर की थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग।
▶️ पूरे ओपी पुलिस के स्थानांतरण करने की उठ रही मांग।
गुड्डु कुमार ठाकुर/ खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधामा ओपी अध्यक्ष सहित पुलिस बल को शराब कारोबारियों से मिलकर क्षेत्रों में खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव ने लगाया बिक्री कराने का आरोप,उठाए पूरे ओपी पुलिस की स्थानांतरण की मांग।
आज बिहार में पूर्णतः शराबबंदी लागू है। फिर भी आए दिन समाचार पत्र तथा विभिन्न माध्यमों से खबर मिल रही है कि शराब माफियाओं का कारोबार तथा देशी शराब की भट्ठियां और वहां से जब्त शराब प्रशासन द्वारा नष्ट की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में माफियाओं से मिलीभगत कर क्षेत्रों में शराब बिक्री किये जाने को लेकर खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने थानाध्यक्ष उदाकिशनगंज को आवेदन प्रेषित कर ओपी बुधामा से सभी पुलिस की स्थानांतरण करने की मांग की है। उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष को खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि खाड़ा पंचायत की जनता के द्वारा लगातार सूचना मिल रही है कि ओपी प्रभारी बुधामा की मिलीभगत से शराब माफियाओं के द्वारा देशी शराब क्षेत्र में बिक्री खुलेआम करायी जा रही है। ओपी पुलिस के विरुद्ध ग्रामीण जनता का ओपी में पदस्थापित चौकीदार,पुलिस बल एवं पदाधिकारी का स्थानांतरण की मांग की जा रही है। प्रेषित पत्र में लिखा गया है कि अगर इस ओर श्रीमान का त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है तो यहाँ की ग्रामीण जनता उग्र आंदोलन करने को विवश होगी।
खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने पत्रकार से बातें करते हुए कहा कि इससे पहले भी मैने (मुखिया ने) थानाध्यक्ष को खाड़ा में कुछ पियक्कड़ों द्वारा गाली-गलौज करने की शिकायत की थी पर कार्रवाई अबतक शुन्य रहा। आए दिन जनता द्वारा पंचायत के कुछ चिन्हित जगहों और लोगों द्वारा शराब तस्करी करने की शिकायत मिल रही है। शराब तश्करी का कार्य ओपी पुलिस प्रशासन के आंखों के नीचे ये कार्य हो रहा है। कुछ कारोबारी तो ताल ठोककर जनप्रतिनिधियों को कहता है कि मेरा क्या बिगाड़ लेगा देखते हैं। ऐसी परिस्थिति में अब या तो पुलिस पदाधिकारी बुधामा ओपी के चौकीदार, पुलिस बल सहित बुधामा ओपी प्रभारी को अविलंब स्थानांतरण करे अथवा ओपी और थाना के सामने जनता का विरोध-प्रदर्शन का सामना करने को तैयार रहें।
उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि डीजीपी पटना, डीआईजी कोशी रेंज सहरसा,एसपी मधेपुरा, डीएसपी एवं एसडीओ उदाकिशुनगंज को भी ह्वाट्सएप के जरिए प्रेषित कर इस संबंध में अवगत कराया है। देखना यह है कि प्रेषित आवेदन पर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा आगे क्या कार्रवाई की जाती है।