मधेपुरा। बुधामा ओपी प्रशासन व शराब कारोबारियों के विरोध में खाड़ा में मुखिया ध्रुव ने निकाला विरोध मार्च

C.K.JHA
By C.K.JHA

▶️ खाड़ा से चलकर  बुधामा ओपी के सामने लगाया प्रशासन हाय-हाय का नारा।

▶️ शराब कारोबारियों, पियक्कड़ों व स्थानीय  प्रशासन के विरोध में निकला विरोध मार्च ।

गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत की जनता के साथ मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने सोमवार 20 फरवरी को सुबह के 9 बजे शराब कारोबारियों, पियक्कड़ों  व प्रशासन के मिलीभगत के विरोध में खाड़ा में विरोध मार्च  निकाला।

शराब माफियाओं और प्रशासन के गठजोड़ के विरोध में जनता के साथ मुखिया ने अपने आवास से पूरे खाड़ा गांव व बाजार होते हुए निकले विरोध मार्च में शराब कारोबारी होश में आओ,शराब पीनेवाले होश में आओ, पुलिस प्रशासन हाय-हाय की नारा लगाते हुए ओपी बुधामा से पुन: निज  आवास पर अन्त किया।

“मुखिया श्री ठाकुर ने कहा यह तो सिर्फ ट्रेलर है  पिक्चर अभी बाकी है।” यदि बुधामा ओपी प्रभारी सहित पुलिस बल की अतिशीघ्र स्थानांतरण नहीं की जाती है तो खाड़ा की जनता एक सप्ताह के अंदर उग्र आंदोलन करने को तैयार है।

उन्होंने पुनः यह आरोप लगाया कि पंचायत में कुछ चिन्हित जगहों पर स्थानीय प्रशासन मिलीभगत कर खुलेआम शराब का बिक्री करवाता है। इसी स्थानीय प्रशासन की सह पर कारोबारी पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आए दिन कहता है कि मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। मेरा भी पहूंच उपर तक है। देखते हैं क्या हो जाता है ? इससे साफ स्पष्ट हो जाता है कि यह गठजोड़ कितना मजबूत है।

इस विरोध मार्च में मुखिया ध्रुव के साथ-साथ वार्ड सदस्य रंजीत ठाकुर, राजकिशोर राम,अरुण ताति, शंभू चौधरी, उपमुखिया कंपनी मुखिया, ग्रामीण आनंद कुमार,आदित्य कुमार, रंजीत झा सहित दर्जनों युवा शामिल रहे।

Share This Article