पुलिस विभाग के डीजीपी आर एस भट्ठी ने कहा समाज के सहयोग के बिना अपराध मुक्त वातावरण का निर्माण संभव नहीं —सुबोध।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर बिहार पुलिस दिवस 2023 के अवसर पर जन सहभागिता मोटर साइकिल रैली कार्यक्रम के तहत थाना परिसर से थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने हरी झंडी दिखा कर आज रवाना किया।जन सहभागिता मोटर साइकिल रैली थाना क्षेत्र के खैरी पंचायत,दिनमनपुर पंचायत,व रेबड़ा पंचायत भवन परिसर में मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष सरिता देवी की अध्यक्षता में सबइंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह एंव एएसआई सुबोध कुमार के संचालन में एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित आम अवाम को सम्बोधित करते हुए एएसआई सुबोध कुमार ने कहा कि बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी के निर्देश पर जन सहभागिता मोटर साइकिल रैली के माध्यम से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि आप लोग पुलिस का मित्र बनकर हमारा सहयोग करें ताकि हम आपको भयमुक्त व शांतिप्रिय वातावरण दे सकें।उनहोंने कहा कि आपके सहयोग के बिना अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।
जन संवाद कार्यक्रम के
मौके पर समाज सेवी रविंद्र कुमार राय,डॉक्टर लाल बाबू,सरपंच अशोक कुमार राय,महिला सिपाही काजल कुमारी,अमित कुमार,मनोज कुमार ठाकुर,विक्की कुमार,सुधीर कुमार सहनी,मंजू कुमारी आदि उपस्थित रहे।