बिहार न्यूज़ लाइव / न्यूज़ अकबरनगर : 27 फरवरी को बिहार पुलिस दिवस है।सोमवार से ही पुलिस सप्ताह की शुरुआत हो गयी है। कई तरह की तैयारियां इस बार बिहार पुलिस की तरफ से की गई है।इस बार बिहार पुलिस दिवस आमजन को समर्पित किया गया है।इसे ‘जन-जन की ओर बढ़ते कदम’ का नाम दिया है।
इस अभियान के तहत जन सहभागिता के लिए पुलिस की तरफ से बाइक रैली निकालकर पुलिस कर्मी सीधे पब्लिक से मुखातिब हो पुलिस से जुड़ी समस्याओं और सुझावों के बारे में जानकारी ले रही है। इसी कड़ी में कार्यक्रम के दूसरे दिन पुलिस की ‘जन सहभागिता बाइक रैली’ के तहत अकबरनगर थाना पुलिस द्वारा भी मंगलवार को थानाध्यक्ष प्रियरंजन के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई।
जो थाना क्षेत्र के गंगापुर से शुरू होकर अकबरनगर हाट परिसर में समाप्त हुआ। इस दौरान थाना प्रभारी ने पुलिस पब्लिक संवाद कर पुलिस पब्लिक से जुड़े समस्याओं को जाना। थाना प्रभारी ने बताया कि जन-जन की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत बुधवार को थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में बाइक रैली निकाली जाएगी। इसके साथ-साथ पब्लिक के बीच पहुंचकर उनसे संवाद किया जाएगा। इस दौरान एसआई मुकेश कुमार,एएसआई लालमोहन सहित पुलिस बल की पूरी टीम मौजूद रही।
फ़ोटो:- अकबरनगर थानाध्यक्ष पुलिस बलों के साथ
Comments are closed.