गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य पंचायत के लिए महत्वपूर्ण कार्ययोजना है। इससे पंचायत के सभी विभागों के कार्य अथवा सेवा पंचायत की जनता को एक छत के नीचे मिल सकेगा। ये बातें मुखिया ध्रुव ने कही।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु वर्षों से की जा रही थी। वर्तमान में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु अंचल अमीन व पदाधिकारी के जांचोपरांत ही कार्य शुरू किया गया है। जहां पंचायत सरकार भवन का भवन बनना है वह पंचायत के सभी जनता के हितों में है। यहां पूर्व से पंचायत का नवनिर्मित कचरा भवन संचालित है और यहीं सड़क के बगल में ही बिहार सरकार की जमीन भी उपलब्ध है। ये बातें मुखिया ने पत्रकार के प्रश्न के जबाव में कहा। पत्रकार ने पंचायत के कुछ लोगों द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु क्षेत्र को नक्सल प्रभावित,बाढ़ का पानी जमा होना आदि से संबंधित आवेदन के आधार पर प्रश्न किया तो उन्होंने इसके जबाव में कहा कि वर्तमान में जो पंचायत सरकार भवन हेतु जमीन चिह्नित किया गया है वह अनाबाद बिहार सरकार की जमीन है। यह जमीन पंचायत क्षेत्र के बीच में ही है। यह जगह पंचायत के 13 वार्ड में से 9 वार्ड के नजदीक और पंचायत के मध्य में स्थित है। इसमें कुछ लोगों के द्वारा त्रुटि जताना पंचायत के विकास में बाधक और ओछी राजनीति ही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की मंशा पंचायत के प्रत्येक विकास कार्य पर अड़ंगा डालना और इसे अवरुद्ध करना ही है।
आवेदन में खाड़ा में पंचायत सरकार भवन निर्माण से संबंधित जमीन की जांच को लेकर जितेंद्र पंडित, दुर्गेश कुमार सहित अन्य ने प्रखंड विकास पदाधिकारी उदाकिशुनगंज को देते हुए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उदाकिशुनगंज, अंचलाधिकारी,एसडीएम, डीएम एवं अन्य पदाधिकारी को प्रतिलिपि दिया है। आवेदन में पंचायत सरकार भवन स्थल की जांच करते हुए इसपर रोक लगाने की मांग की गई है।
खाड़ा में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु बढ़े कदम का उपमुखिया कंपनी मुखिया,पंडित मोहनानंद झा,बिनोद झा, जयकृष्ण झा, चन्द्रानन झा, रविन्द्र कुमार सिंह, सुभाषचंद्र सिंह,दिलीप झा,शशिधर झा,श्रीनंदन झा,शिवधर झा, ललित नारायण राम, राजकिशोर राम,आनंद कुमार,गोपाल झा,बौकू ऋषिदेव,दीपक ठाकुर, ललित नारायण ठाकुर, रणजीत ठाकुर, सहित सैकड़ों ग्रामीण ने प्रशंसा कर बधाई दी है।