सिवान: राष्ट्रीय हैंडबॉल फेडरेशन कप के लिए घोषित बिहार की 18 सदस्यीय टीम में मैरवा की 8 बेटियां शामिल।
बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क: मैरवा फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा हरियाणा के झज्जर में 1 मार्च से 4 मार्च 2023 तक आयोजित राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल फेडरेशन कप के लिए बिहार टीम हरियाणा के लिए रवाना हो चुकी है।जिला हैंडबॉल संघ के सचिव एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि बिहार राज्य महिला हैंडबॉल टीम की घोषित 18 सदस्यीय टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी मैरवा की 8 बेटियां शामिल हुई हैं और अपने टीम के साथ झज्जर हरियाणा के लिए रवाना हो चुकी है।
पाठक ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खुशबू कुमारी यादव, खुशबू कुमारी शर्मा, गायत्री कुमारी, सुमन कुमारी, अंशु कुमारी, मनीषा कुमारी, निशा कुमारी एवं चंदा कुमारी को शामिल किया गया है। बताते चलें कि हरियाणा के झज्जर में आयोजित फेडरेशन कप में भारत की 8बेहतर टीम शामिल रहती हैं इन टीमों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सुपर 8 में पहुंचने के उपरांत शामिल होने का मौका मिलता है। पाठक ने बताया कि हमारी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन अभी वर्तमान में कर रही हैं और उम्मीद है कि यह सभी चयनित खिलाड़ी राज्य के लिए पदक जीतने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।
इन खिलाड़ियों के बिहार टीम में चयन होने पर आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा, सचिव डॉ शरद चौधरी, संरक्षक डॉ आर एन ओझा ,आरएलबी एस ए फाउंडेशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार पाठक सहित कई अन्य खेल प्रेमियों ने इन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Comments are closed.