बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई गरही थाना परिसर में शुक्रवार को आगामी त्यौहार के मद्देनजर होली एवं शबे बरात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। गरही थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार एवं खैरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष ने शांति समिति के सदस्यों व गणमान्य लोगों के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों के अभिनंदन के साथ बैठक शुरू की गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर समाज में नैतिकता कायम रखनी है तो सबसे पहले आपस में सहमति जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि पर्व हम सबको मिलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से कहा कि इस त्योहार के अवसर पर भाईचारा बनाकर काम करना है। कुछ लोग अगर त्यौहार में हरकत करते हैं तो इसकी सूचना थाना को अवश्य दें। उन्होंने कहा कि अगर पर्व में कहीं भी कोई भी हुड़दंग करेंगे तो उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाईचारे का है इसे सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। गरही थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने वैसे असामाजिक तत्वों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पर्व के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी या करने की साजिश रची तो नहीं छोड़ेंगे। छोटी-छोटी बातों पर ध्यान ना दें।
अफवाहों से बचें किसी भी प्रकार की बात होती है तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोगों में आपसी सामंजस होना जरूरी है।किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। शांति समिति की बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना जरूरी है। आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो उसका भी ध्यान रखा जाएगा। थाना अध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखना और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता है।सांख्यिकी पदाधिकारी दीपक कुमार दीपांकर ने कहा कि होली पर्व भाईचारे का है और इसे सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं।इस मौके पर समाजसेवी मोहम्मद इकराम, अनिल कुमार, पोर्टन कुमार, हाफिज मियाँ, गणेश सिंह, नोशाद आलम, समीम अंसारी बिनय केसरी,लुकमान अंसारी, सहित दर्जनभर लोग मौजूद थे!
Comments are closed.