समस्तीपुर: होली पर्व व सवेबरात को लेकर खानपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित।
शांति एवं सौहार्दय के साथ मनाएं होली –बी डी ओ।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखण्ड कार्यालय स्थित सभागार में आज होली पर्व एवं शवे वरात शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर प्रखंड प्रसासन,पुलिस प्रसासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने किया।जब की शांति समिति बैठक का संचालन अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर ने किया।प्रखण्ड के सभी पंचायतों से आये जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने कहा कि होली एवं शवे वरात भयमुक्त वातावरण में शांति एवं सौहार्दय के साथ मनाएं।वही अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर ने कहा कि आपसी भईचारे का मिसाल है होली पर्व।अतःसरकारी नियमो के अनुसार सभी लोग पालन करते हुये एक साथ मिलजुल कर होली का पर्व मनाएं। किसी प्रकार का हुरदंग न करे जिसे शांति भंग हो।वही शांति समिति बैठक के मौके पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा कि होली पर्व शांति व सौहार्द पूर्ण भाई चारे के साथ मिल जुल कर मनाये।अगर होली पर्व के दौरान कोई भी उपद्रवी तत्व ने कानून व्यवस्था को तोड़ा तो उसे किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा।होली पर्व भाई चारे का पर्व है।
इस पर्व में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर गले मिलने का पर्व है।किसी प्रकार का नशा नही पियेंगे।अगर नशा पीकर हंगामा कर शांति भंग करेंगे तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।वही थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग मांगे।ताकि होली पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मना सके।तथा उन्होंने कहा कि प्रसासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है।मुस्तेदी के साथ थाना क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस फोर्स तैनात किया जायेगा।एवं पूरे थाना क्षेत्र में गस्ती की जायेगी।
ताकि होली पर्व व सबे बरात शांति व्यवस्था के बीच संम्पन हो सके।शांति समिति बैठक के मौके पर सबइंस्पेक्टर इकरार फारूकी,जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,मुखिया अरुण कुमार सिंह,सरपंच चंद्रशेखर सिंह,समाजसेवी रविंद्र कुमार राय, अशोक पासवान,पूर्व मुखिया चंद्रशेखर राय,मो0कलाम खान,उमेश प्रसाद सिंह,शिक्षक लाल बाबू,ललित कुमार सहनी,डॉ0परवेज आलम,अजय सिंह,मुखिया संजीव चौधरी,विधायक पीए मनोज कुमार,ब्रह्मदेव राय,शिक्षक सत्यनारायण सहनी उर्फ प्रदीप कुमार सहनी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments are closed.