बिहार न्यूज़ लाइव /मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट मुंगेर डेस्क: प्रेम स्नेह के महान पर्व होली के आगमन के पूर्व सोमवार को स्कूली बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल अबीर लगा होली का स्वागत किया. शहर के प्रमुख बाजार बेकापुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में नन्हे-मुन्ने छोटे बच्चों ने एक दूसरे के गाल में अबीर गुलाल लगा होली का स्वागत किया.
मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने कहा रंगों का त्योहार होली मानव जीवन में खुशियां बिखेरने का काम करता है एक दूसरे के मनमुटाव को भूल गले मिलकर नए जीवन की शुरुआत करते हैं वहीं, समाजसेवी प्रेम कुमार वर्मा ने बताया होली हमारे अतीत की महत्वपूर्ण झांकियां है जो हमें संदेश देती है कि जीवन में ऊर्जा का अत्याधिक संचय होली पर्व में होता है मानवीय जीवन में सामाजिक सरोकार में ऊर्जा देने का काम करता है. घर परिवार में प्यार और स्नेह का नया माहौल बनाता है.
होली जैसे महान पर्व में लोग पुराने रंजीश को भूल जाते हैं और नए विचार का स्वागत करते हैं. इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य तरुण कुमार ,रामाशंकर प्रसाद ,पूनम कुमारी , रितेश कुमार सहित विद्यालय के बच्चे आयुष पोद्दार, धनंजय, समर्थ कुमार, रघुवीर, तन्मय कुमार, महावीर , रौनक, आनंद सहित सैकड़ों बच्चे ने एक-दूसरे को गुलाल लगा होली का उत्सव मनाया.
Comments are closed.