सारण: शब-ए-बारात भी हुआ संपन्न, कब्रिस्तानों-मजारों में गुजरे हुए पूर्वजों के लिए लोगों ने मांगी दुआएं
रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण माहौल में हुआ संपन्न, खूब उड़े रंग-अबीर गुलाल, लोगों ने की जमकर मस्ती
शब-ए-बारात भी हुआ संपन्न, कब्रिस्तानों-मजारों में गुजरे हुए पूर्वजों के लिए लोगों ने मांगी दुआएं
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा एसएनबी। रंगों का त्योहार होली एवं शब-ए- बारात हर्षोल्लास के साथ जिला में संपन्न हो गया, मामूली विवाद को छोड़कर कहीं से कोई अप्रिय घटना होने की खबर नहीं है। होली और शब-ए-बारात को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रही। गत 7 मार्च को मुस्लिम धर्म का पवित्र त्योहार शब-ए- बरात संपन्न हो गया। जबकि रंग और गुलालों का त्योहार होली 8 मार्च को शांतिपूर्वक माहौल में जिला में संपन्न हो गया।
हालांकि होली का त्यौहार का आगाज़ बसंत पंचमी संपन्न होने के साथ ही शुभारंभ हो जाता है। सरकारी गैर-सरकारी संस्थानों, विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा होली के एक हफ्ता पहले ही होली मिलन का सिलसिला शुरू हो जाता है। सरकारी गैर सरकारी दूर-दराज के रहने वाले कर्मचारी भी अपने-अपने दफ्तरों में होली मिलन का आयोजन कर रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं एक दूसरे को देते रहे हैं, यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।
इस बार होली और शब-ए- बारात एक साथ होने से दोनों समुदाय के लोग अपने-अपने त्यौहार में मग्न थे। 7 मार्च को संपन्न शब-ए-बरात के दिन मुस्लिम समुदाय रात्रि में कब्रिस्तानों में जाकर गुजरे हुए पूर्वजों के लिए दुआएं मांगी। स्थानीय करीमचक स्थित हकीम बाबा के मजार पर स्थानीय लोगों द्वारा रंग रोगन लाईटिंग से सजाया गया था। वहीं छोटा तेलपा तकिया तथा बुटनबारी सहित अन्य कब्रिस्तानों में भी लोगों ने जाकर अपने-अपने गुजरे हुए पूर्वजों के लिए दुआएं मांगी।
वहीं यदि रंग- गुलाल और अबीरों का त्यौहार होली की बात की जाए तो इस त्यौहार की खास महत्व होती है। बुधवार को रंगों का त्योहार होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। जबकि मंगलवार को अर्ध रात्रि में होलिका दहन किया गया। बुधवार को अहले सुबह से ही गली- मुहल्लों सड़कों पर लोगों ने जमकर होली खेली।जबकि सड़कों पर होली की मस्ती में लोग झूमते नजर आए हैं।
वहीं दोपहर के बाद अबीर लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी, वहीं बच्चों ने बुजुर्गों बड़ों से आशीर्वाद लिया। होली और शब-ए-बारात त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन भी पुरी तरह मुस्तैद रही। शांतिपूर्ण माहौल में दोनों त्योहार संपन्न हो गया।
Comments are closed.