बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क: दारौंदा/सीवान महाराजगंज बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता शकील अहमद के साथ हुए मारपीट और गाड़ी जलने के काण्ड में पांण्डेयपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया निरंजन सिंह और उनके भाई हंसराज सिंह का नाम आया था, उसके बाद पुलिस ने धरपकड़ शुरू किया। एसआईटी की टीम गठित हुई। वहीं मुखिया के समर्थन में उनके पंचायत के करीब सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष ने मुखिया के ऊपर हुए एफ आई आर के विरोध में जमकर बवाल भी काटा था।
मुखिया के पक्ष में जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष और दर्जनों मुखिया चकरी गांव पहुंचकर मुखिया को न्याय दिलाने की बातें कहीं। और मुखिया को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने की बात जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय चौहान ने कही। वहीं पांडेयपुर पंचायत के फलपूरा निवासी प्रिंस कुमार सिंह जो फ्रेंचाइजी का काम करता है बिजली का बिल काटता है। मुखिया के विरोध में आम लोगों को बटोरा और आम लोगों ने कहा कि मुखिया को जल्द गिरफ्तार किया जाए और जेल में डाला जाए और उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
बिल में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की जाती है । जिसका बिल बढ़ जाता है उस पर जो ब्याज लगा रहता है उसको माफ करवाया जाता है।धनपत यादव, अच्छेलाल प्रसाद, अवधेश सिंह,संजय सिंह, जितेन्द्र सिंह,छोटन यादव, शैलेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।