समस्तीपुर: खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ बीती रात सलमपट्टी गाँव में छापामारी कर एक्सीडेंट एक्ट में फरार वारंटी को किया गिरफ्तार।

Rakesh Gupta

 

 

थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने गिरफ्तार वारंटी को कागजी प्रकिया पूरी कर भेजा जेल।

बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर सलमपट्टी निवासी बबन सहनी के पुत्र बैधनाथ सहनी के विरूद्व धारा-279,337,338 एक्सीडेंट एक्ट में फरार चल रहे आरोपी के विरूद्व समस्तीपुर कोर्ट से निर्गत फरारी वारंट जिसका-टीआर-804/2023 में थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने पुलिस फोर्स के सहयोग से छापामारी कर घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाया।

 

वही बताते चले कि गिरफ्तार वारंटी के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी सलमपट्टी गाँव निवासी बबन सहनी के पुत्र बैधनाथ सहनी एक्सीडेंट एक्ट में आरोपित था।

इसके विरूद्व समस्तीपुर कोर्ट से निर्गत फरार वारंट खानपुर थाना आया था।जिसे बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर सलम पट्टी गाँव में छापामारी कर घर से ही पुलिस फोर्स के सहयोग से गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया।

 

 

Share This Article