भागलपुर: इंग्लैंड के बर्मिघम संग्रहालय से बहुमूल्य बुद्ध की प्रतिमा वापस लेने के लिये सुलतानगंज के लोग उतरे सड़क पर
सुलतानगंज का धरोहर है बुद्ध प्रतिमा, हमें वापस दो : विधायक
सुलतानगंज से पीएम कार्यालय तक पदयात्रा पर निकले पंकज
बिहार न्यूज़ लाइव /एस के झा की रिपोर्ट, सुलतानगंज
इंग्लैंड के बर्मिधम संग्रहालय से बुद्ध की विशाल प्रतिमा वापस सुलतानगंज लाने की मांग को लेकर सुलतानगंज के लोग एकजुट होकर सड़क पर उतर गये.प्रतिमा को भारत लाने के लिये सुलतानगंज के पुरानी दुर्गा स्थान गली नंबर पांच निवासी पंकज कुमार पासवान ने दिल्ली पदयात्रा करते हुए रविवार को रवाना हुए.
अजगैवीनाथ मंदिर के गंगा तट से पदयात्रा को स्थानीय विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जनप्रतिनिधि के साथ समाजिक संगठन के लोगों मौजूद थे. पदयात्री पंकज ने कहा कि बुद्ध की प्रतिमा 1861 ईसवी में सुलतानगंज रेलवे स्टेशन की निर्माण की खुदाई के दौरान अंग्रेजों को प्राप्त हुआ था. अंग्रेजों ने प्रतिमा को इंग्लैंड के संग्रहालय में ले जाकर स्थापित कर दिया है.प्रतिमा को वापस भारत लाने और सुलतानगंज स्टेशन पर स्थापित करने के लिये पीएमओ कार्यालय को कई बार पत्र लिखा गया है. लेकिन कोई पहल नहीं किया जा रहा है. इसलिए सुलतानगंज की जनता के साथ पदयात्रा सुलतानगंज से पीएमओ कार्यालय तक करने का निर्णय लिया गया है. 35 दिन मे दिल्ली पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पीएम से मिलकर प्रतिमा को वापस लाने की मांग करेगे.
बुद्ध प्रतिमा सुलतानगंज का धरोहर: विधायक
विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने कहा कि बुद्ध का प्रतिमा सुलतानगंज का धरोहर है .हमें प्रतिमा वापस चाहिए. पीएमओ कार्यालय को पत्र भेजा गया है. राष्ट्रपति को भी इसकी जानकारी उपलब्ध कराया गया है. इस मुहिम को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री से मिलेगे. विधानसभा मे भी मामला उठाने की बात कहा. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार भी इस पर गंभीर है. भारत सरकार से बातचीत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सुलतानगंज के युवा अब जग चुके है.
इस मुहिम को पूरा होने तक संघर्ष जारी रहेगा
सांसद ने भी प्रतिमा लाने के लिए है तत्पर
सांसद प्रतिनिधि पवन केसान ने कहा कि बांका सासंद गिरधारी यादव ने पूर्व मे यह मांग को रखा था.सांसद ने आश्वस्त किया है कि पीएम से मिलकर प्रतिमा को वापस लाने की पहल किया जायेगा. बुद्ध की विशाल प्रतिमा अष्टधातु की प्रतिमा है. प्रतिमा को वापस लाने के लिए सभी एकजुट है.
इस दौरान विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, सासंद प्रतिनिधि पवन केसान, पार्षद संजय चौधरी,सजग युवा के ई सुजीत कुमार, जदयू नेता प्रो. संजय कुमार मंडल, मुकेश कुशवाहा, रुबी देवी, अलका चौधरी, संजय कुमार चौधरी, विभुति यादव,पूर्व पार्षद निरंजन चौधरी के अलावे सजग युवा के ई सुजीत कुमार, जदयू नेता प्रो. संजय कुमार मंडल, मुकेश कुशवाहा, वीरेंद्र यादव, अलका चौधरी, प्रेमप्रभात सिन्हा, रुबी देवी, रानी देवी,सन्नी कुमार सहित कई गण्मान्य व आम लोग मौजूद थे.
Comments are closed.