बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: हसनपुरा (सीवान) एम एच नगर थाना के हसनपुरा व मुन्ना मिष्ठान भंडार के पीछे दीवाल गिरने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। सोमवार की सुबह किसी की नजर उक्त शव पर पड़ी उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक का नाम कमलेश बताया जा रहा है। मृतक कहां का रहने वाला है अभी पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि मृतक हसनपुरा में किसी होटल में काम करता था।
वहीं घटना की सूचना पर एम एच नगर थाना के पुअनि अखिलेश कुमार सिंह घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। वही घटना को लेकर तरह तरह का चर्चाएं हो रही है।
वहीं पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। वहीं ग्रामिणो का कहना है होटल के पीछे जूआ का अड्डा है जो की चंडाल चौकड़ी के इशारे पर खेलाया जाता है!