बिहार न्यूज़ लाइव /भारत की राजनीति में इन दिनों राहुल गांधी और लंदन दोनों छाये हुए हैं. दरअसल राहुल गांधी ने लंदन जाकर भारत के मौजूदा राजनीतिक हालात और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखी टिप्पणी की थी. वहीं भाजपा इस मुद्दे पर आक्रामक तेवर कायम किये नजर आ रही है!
वहीं PM मोदी ने भी इस मुद्दे पर हमलावर रुख कायम किया है. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंदन की धरती से भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई ताकत नहीं है जो भारतीय लोकतंत्र को कमजोर कर सके…. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा भारतीय लोकतंत्र पर हमला करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि लंदन से भारत पर टिप्पणी करने वालों का समर्थन न करें.
मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ सबसे बड़ा लोकतंत्र नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र की जननी है. हालांकि उन्होंने अपने भाषण में राहुल गांधी का जिक्र नहीं किया लेकिन उनके निशाने पर राहुल गांधी ही थे. दरअसल राहुल गांधी ने लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था. यहां वह लगभग 1500 प्रवासी भारतीयों के बीच स्पीच दे रहे थे. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए जरूरी ढांचा संसद, स्वतंत्र प्रेस, न्यायपालिका होते हैं…. लेकिन भारत में आज यह सभी विवश होते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भारत में हर जगह आवाज दबाई जा रही है, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश में पिछले नौ सालों से जनता की आवाज यानी मीडिया को दबाया जा रहा है…. हमारे देश में पत्रकारों को डराया जाता है….. उन पर हमले होते हैं और धमकियां दी जाती है. वहीं सरकार की बात करने वाले पत्रकारों को पुरस्कार से नवाजा जाता है. राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश में सरकार विपक्ष की अवधारणा को इजाजत नहीं देती है….वहां के सांसद में भी यही चीज होती है. उन्होंने कहा कि सच्चाई तो ये है कि पड़ोसी देश चीन भारत के इलाके में बैठा हुआ है….लेकिन इस पर संसद में सवाल उठाओ तो इसकी इजाजत नहीं दी जाती है…..जो वास्तव में शर्मनाक है.
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने कई बार अपने भाषणों में कहा है कि हमारे देश में पिछले 60 सालों में कुछ भी विकास नहीं हुआ और बीजेपी के आने पहले देश में भ्रष्टाचार डूबा हुआ था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इस तरह का बयान उन सभी लोगों की मेहनत का अपमान है जिन्होंने भारत को मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया है. इस तरह राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला लेकिन यह हमला लंदन में किया गया जिसकी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की पूरी ब्रिगेड ने हमलावर रुख कायम किया है.
Comments are closed.