बिहार न्यूज़ लाइव पटना/हाजीपुर डेस्क: होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में पटना एवं गया से आनंद विहार टर्मिनस के मध्य अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।
🔸 *गाड़ी संख्या 02250/02249 आनंद विहार टर्मिनस-पटना-आनंद विहार टर्मिनस होली स्पेशल* : गाड़ी संख्या 02250 आनंद विहार टर्मिनस-पटना होली स्पेशल आनंद विहार टर्मिनस से दिनांक 14.03.2023 को 23.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.40 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 02249 पटना-आनंद विहार टर्मिनस होली स्पेशल दिनांक 15.03.2023 को पटना से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी ।
🔸 *गाड़ी संख्या 03617/03618 आनंद विहार टर्मिनस-गया-आनंद विहार टर्मिनस होली स्पेशल:* गाड़ी संख्या 03617 गया-आनंद विहार टर्मिनस होली स्पेशल गया से दिनांक 15, 17 एवं 19 मार्च को 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03618 आनंद विहार टर्मिनस-गया होली स्पेशल आनंद विहार टर्मिनस से दिनांक 16, 18 एवं 20 मार्च को 07.00 बजे प्रस्थान कर 20.45 बजे गया पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी ।
Comments are closed.