बिहार न्यूज़ लाइव /मनीष कश्यप ने किया थाने में सरेंडर. जी हां विवादास्पद यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आखिरकार बिहार पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. इसकी जानकारी बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने दी. आपको बता दें कि 18 मार्च सुबह ही पुलिस प्रशासन की टीमें मझौलिया थाना स्थित …..महना डुमरी गांव में मनीष कश्यप के घर की कुर्की जब्ती करने पहुंची थीं.
इस कार्रवाई से डरे यूट्यूबर ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में पुलिस के सामने आत्मसर्पण कर दिया. गौरतलब है कि 16 मार्च को ही बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी वारंट ले लिया था. वारंट जारी होते ही यूट्यूबर के पटना, दिल्ली समेत संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी. पटना और पश्चिमी चंपारण पुलिस के साथ आर्थिक अपराध इकाई की 6 टीमें बीते दिनों से लगातार आरोपी के ठिकानों पर दबिश दे रही थीं.
वहीं जब पुलिस कुर्की जब्ती करने पहुंची तो फिर मनीष कश्यप ने सरेंडर करना उचित समझा. मनीष कश्यप के सरेंडर पर EOU ने बताया कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले के फर्जी वीडियो बनाने के केस में वांटेड मनीष कश्यप ने सरेंडर किया है. EOU के अनुसार गिरफ्तारी और कुर्की के डर से बेतिया के जगदीशपुर ओपी में मनीष ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. जैसा की हम जानते हैं कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में रहने वाले बिहारी मजदूरों के खिलाफ कथित रूप से हो रहे हमले को लेकर फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप है. इस मामले में उस पर पहले से FIR दर्ज है. वहीं मनीष का ट्विटर अकाउंट भी ब्लॉक हो चुका है. मगर, इस बीच उसके नाम से एक नया अकाउंट(manishkashyap43) बनाया गया और ट्वीट कर दावा किया गया कि बिहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
इसके बाद बिहार पुलिस ने ट्वीट कर साफ किया था कि मनीष और युवराज को गिरफ्तार नहीं किया गया. वह एक फर्जी पोस्ट था. जिसके बाद गिरफ्तारी की अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित करने के आरोप में भी EOU ने FIR दर्ज की थी. हालांकि इससे पहले उच्च न्यायालय ने मनीष कश्यप की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. वैसे मनीष कश्यप पर सिर्फ बेतिया में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं पांच मामलों में उस पर आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है…. उसे एक मामले में जमानत मिल चुकी है…. जबकि एक मामले में पटना हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया. ऐसे में अब जबकि मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया है तो फिर EOU के एक्शन पर सभी की नजरें रहेगी.
Comments are closed.