बिहार न्यूज़ लाइव /भरगामा(अररिया)। महथावा स्वास्थ केंद्र की जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण अन्यत्र जगह कराने को लेकर लोगों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण से ग्रामीण एवं स्वास्थ्य विभाग भी नाराज है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने जहाँ असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी अररिया के पत्रांक 461 के आलोक में महथावा स्वास्थ केंद्र के नाम एक एकड़ पांच डिसमिल जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु अंचलाधिकारी भरगामा को पत्र लिखा है। व मामले से जिलाधिकारी अररिया को भी प्रतिलिपि के माध्यम से मामले की जानकारी दी गई है। पत्र में यह भी कहा गया है कि बीते 3 फरवरी को चहारदीवारी निर्माण हेतु अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचलाधिकारी को पूर्व में भी पत्र लिखा गया था।
एक तरफ स्वास्थ विभाग पंचायत सरकार भवन के निर्माण वाले स्थान को अपना जमीन बता अतिक्रमण हटाने के लिए अंचलाधिकारी को पत्र लिखा है। वहीं ग्रामीण इस बात से खफा है कि बाजार एवं आसपास के टोले का जलनिकासी स्वास्थ केंद्र के जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनने से बाधित हो जाएगा।
सम्पूर्ण क्षेत्र के पानी का बहाव इसी नाला होकर होता है। खासकर बरसात के मौसम में यह जल निकासी का मुख्य बहाव क्षेत्र है। पंचायत सरकार भवन के अन्यत्र निर्माण कराने को लेकर ग्रामीणों नर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।