बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई/ जमुई शहर में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के पांच शातिर चोर को हथियार और चोरी के सामान के साथ जमुई थाना की पुलिस टीम ने धर दबोचा है। जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर जमुई सदर थाना की पुलिस टीम द्वारा की गई!
छापेमारी में सफलता हाथ लगी है। पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की जमुई शहर में इन चोर गिरोह के द्वारा बीते 8 मार्च को जमुई शहर के बिहारी मोहल्ले में बिहार पुलिस के घर में चोरी तथा जमुई शहर के महिसौड़ी बाबू टोला मोहल्ले में बीते 16 मार्च को छवि सिंह के बंद घर में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था। चोरी की घटनाओं को लेकर जमुई पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी की गई। पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस ने इन गिरफ्तार चोरों के पास से एक रिवाल्वर एक कट्टा दो खोखा चार जिंदा गोली एवं चोरी किया गया एक गैस चूल्हा एक गैस सिलेंडर एक टीवी साउंड बॉक्स एवं कई सामान बरामद किया गया है।
चोरी मामले में गिरफ्तार किए गए मोहम्मद अकरम, रजनीश कुमार, किशन कुमार उर्फ कृष्णा, मोहम्मद इरफान जो सभी जमुई थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस कप्तान ने बताया कि 19 मार्च को सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ था। मामले में पुलिस ने मोहम्मद सन्नी को 6 राउंड के एक रिवाल्वर, खोखा,और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मोहम्मद सन्नी के द्वारा दशहरा पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग की बात स्वीकार किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी घटनाओं में कुल मिलाकर 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है।
सदर अस्पताल में महिला कर्मी से छेड़छाड़ ,मसौढ़ी के छवि सिंह के घर में चोरी एवं बिहारी मुहल्ले में एक बिहार पुलिस के घर चोरी और सोशल मीडिया पर हुए हर्ष फायरिंग मामले का उद्भेदन करते हुए 5 अभियुक्तों को हथियार गोली खोखा और अन्य चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
बाईट:डॉ शौर्य सुमन, एसपी जमुई।(बिहार)
Comments are closed.