बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई: जमुई जिले के खैरा थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान को एक युवक ने फेसबुक लाइव कर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा औकात में रहो नही तो जान से मार देंगे।युवक फेसबुक लाइव कर थानाध्यक्ष को औकात में रहने की धमकी दे दिया।
फेसबुक लाइव के जरिए युवक ने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल कर जमकर गाली गलौज भी किया। मामला जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र का है। जहां थानाध्यक्ष के पद पर 1994 बैच के इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर पासवान पदस्थापित हैं।जिन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल यह मामला एक जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि खैरा थाना क्षेत्र के खैरा रजक टोला में बीते सप्ताह दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी। संबंधित मामले में एक पक्ष के द्वारा खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।युवक ने फेसबुक लाइव के जरिए खैरा थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान को धमकी दे डाली। वीडियो में युवक यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि मेरे घर पर इंट पत्थर से हमला किया गया।जब मेरी बहन ने फोन करके खैरा थानाध्यक्ष को बुलाया तब उनके द्वारा यह कहा गया कि घर में ही रहो।
वीडियो में युवक ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज कर कहा कि खैरा थानाध्यक्ष को काट देंगे। मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर देर रात खैरा स्थित उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान नंदन रजक के रूप में की गई है।खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है।एक पक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद यह वीडियो सामने आया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।