खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार को मिली एक बड़ी सफलता।विदेशी शराब तस्कर को मनसूबे पर पानी फेरते हुये समस्तीपुर बहेरी मुख्य पथ के खानपुर मोड़ के समीप से 12 चक्का ट्रक पर लोड विदेशी शराब को किया बरामद।मौके पर ट्रक चालक हुआ गिरफ्तार।
थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने गिरफ्तार ट्रक चलाक के विरूद्व बिहार मद्य निषेद्य उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जेल।
बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर बहेरी मुख्य पथ के खानपुर मोड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर नाटकीय ढंग से थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने सैप पुलिस फोर्स के साथ शक के आधार पर एक 12 चक्का ट्रक को रोक कर ट्रक चालक को अपने कब्जे में लेकर लकड़ी लोड ट्रक को थाना लाया गया।
जिसका रजिष्टेशन नम्बर-Mp-09HG-5144 है।तथा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार के द्वारा अपने कब्जे में लिये गए ट्रक को तलासी किया गया।तलासी के क्रम में जब लोड लकड़ी को हटाया गया तो ट्रक के तीन साइड लकड़ी रखा हुआ था।और ट्रक के पीछे बड्डी के बीच में विदेशी शराब लोड था।जिसे चौकीदारों के द्वारा गिनती कर उतारा गया।ट्रक से उतारे गये विदेशी शराब 365 कार्टून बरामद हुआ।जिसे जप्ती सूची बनाकर शराब व ट्रक को मालखाना प्रभारी एएसआई शिव शंकर प्रसाद को सौपा गया।वही शराब लोड ट्रक व मौके पर गिरफ्तार चालक के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी।
शक के आधार पर एक ट्रक को रोका गया जिस पर लकड़ी लोड था।ट्रक चालक को अपने कब्जे में लेकर जब लकड़ी को हटाया गया तो ट्रक के बड्डी के बीच से विदेशी शराब बरामद किया गया।
जिसे जप्त कर गिरफ्तार ट्रक चालक के विरूद्व बिहार मद्य निषेद्य उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।शराब छापामारी टीम में शामिल एसआई मनोज कुमार सिंह,एएसआई अनिल कुमार सिंह,एएसआई अरविंद कुमार सिंह,के अलावे सैप पुलिस फोर्स एंव जिला पुलिस बल शामिल था।