बिहार न्यूज़ लाइव /मृगांक शेखर सिंह/जमुई: राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के द्वारा मनीष कश्यप के समर्थन में पूरे बिहार में राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के द्वारा गुरुवार को शांति पूर्ण बंद का आह्वान किया गया।इसी बंद को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के जमुई जिला महासचिव अमन शर्मा की अगुवाई में जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महना गांव के समीप नवादा-सिकन्द्रा मुख्य मार्ग को शांति पूर्ण जाम किया गया।
दरअसल जमुई में मनीष कश्यप के गिरफ्तारी के विरोध में समर्थक सड़क पर उतर आए। मनीष के समर्थन में पूरे बिहार में राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने बिहार बंद का ऐलान किया था।जमुई समेत कई इलाकों में बंद का ज्यादा असर दिखा। यूट्यूबर मनीष कश्यप के गिरफ्तारी के विरोध में जमुई समेत कई जिलों में उनके समर्थकों ने सड़क मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया।जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
जाम कर रहे लोगों ने कहा कि सरकार साजिश के तहत मनीष कश्यप को फंसा रही है।राष्ट्रीय जन-जन पार्टी का बैनर ट्रक पर लगाकर सड़क जाम कर दिया गया। इस दौरान राष्ट्रीय जन जन पार्टी के जिला महासचिव अमन शर्मा ने कहा कि ‘मनीष कश्यप प्रकरण का निष्पक्ष जांच हो’ , ‘किसी भी व्यक्ति पर राजनीति से प्रेरित कारवाई बर्दाश्त नहीं की जाऐगी’, डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को भी सरकार और प्रशासन सम्मान के नजरों से देखे।जिसमें जिला महासचिव अमन शर्मा,कुन्दन, मनीष शर्मा, राजीव सिंह, परवीन सिंह, अजीत कुमार एवं अन्य लोग भी इस बंद को सफल बनाने के लिए मौजूद रहे।
Comments are closed.