अकबरनगर रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था को लेकर रेल प्रबंधक को लिखा पत्र
कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस सहित इंटरसिटी ट्रेने रुकती हैं स्टेशन पर
दक्षिणी क्षेत्र के यात्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है यह स्टेशन
बिहार न्यूज़ लाइव/ भागलपुर डेस्क: एसबी संवाददाता अकबरनगर::मोहित कुमार/अकबरनगर रेलवे स्टेशन की लचर साफ सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाने के लिए नगर पंचायत अकबरनगर की अध्यक्ष किरण देवी ने मालदा मंडल के रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर सफाई व्यवस्था सुचारु रुप से करवाने की मांग की है।
उन्होंने रेल प्रबंधक को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर कहा है कि अकबरनगर रेलवे स्टेशन की साफ सफाई व्यवस्था काफी लचर है जिस वजह से अकबरनगर स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई महीनों से शौचालय सहित स्टेशन परिसर के आसपास की साफ सफाई नहीं होने से काफी गंदगी फैली है। जहां से दुर्गंध आती रहती है। जिस वजह से यात्रियों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।नगर पंचायत के कर्मी द्वारा साफ सफाई करवाई जाती है। जो स्टेशन के साफ-सफाई के लिए पर्याप्त नहीं है।
उन्होंने ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने का आग्रह किया है। बताते चलें कि अकबरनगर रेलवे स्टेशन से आसपास के इलाकों अकबरनगर श्रीरामपुर,खेरैहिया इंग्लिश चिचरौंन आदि विभिन्न क्षेत्रों सहित दक्षिणी क्षेत्र में पड़ने वाले पचरुखी, शाहकुंड, किरणपुर तक के यात्रियों का आगमन प्रतिदिन होता है। हजारों की संख्या में यात्री यहां से हर रोज किसी ना किसी स्टेशन के यात्रा करते हैं।
यहां के स्टेशन का मासिक आमदनी भी अच्छी है। अकबरनगर स्टेशन पर हावड़ा जाने के लिए जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस, गया हावड़ा एक्सप्रेस, पटना जाने के लिए भागलपुर दानापुर इंटरसिटी, साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी, मुजफ्फरपुर इंटरसिटी जैसे कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रूकती है।
स्टेशन पर पर शौचालय की व्यवस्था तो है। लेकिन साफ सफाई के अभाव में काफी गंदे पड़े हैं। जहां खड़े होना भी मुनासिब नहीं है। जिस वजह से खासकर महिलाओं को बाथरूम जाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
Comments are closed.