बिहार न्यूज़ लाइव मृगांक शेखर सिंह/जमुई :जिले में बढ़ती जमीन की कीमत के कारण जमीनी विवाद का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।जबकि जिला प्रशासन द्वारा भूमि विवाद को खत्म करने के लिए सभी थाने में आयोजित जनता दरबार में मामलों का निपटारा कराया जा रहा है। बावजूद इसके भूमि विवाद में मारपीट हो जाने सहित जान लेवा हमला एवं कई बार तो जान जाने की नौबत आ जाती है। इसी कड़ी में जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा गांव में भूमि विवाद को लेकर दबंगो ने एक महिला को लाठी डंडे एवं रड से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार रविवार की सुबह चंद्रदीप थाना क्षेत्र के वारा गांव में हुई भूमि विवाद को लेकर दबंगों द्वारा एक महिला को लाठी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे परिजनों के द्वारा चंद्रदीप थाना लाया गया। जहां थानाध्यक्ष के द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज भेजा गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने घायल महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। मारपीट में हुए घायल महिला को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर जितेंद्र कुमार के द्वारा इलाज किया जा रहा है। घायल महिला की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के उमेश यादव की पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है। घायल महिला ने बताई की मेरे भैसुर राजकुमार यादव जबरन मेरे हिस्से की जमीन को कब्जा करने की नियत से घर बना रहा था।
जब में उनलोगो ऐसा करने से मना करने गई और बोली कि जिस जमीन पर आप जबरन घर बना रहे हैं उस जमीन की मापी के लिए मैंने अंचलाधिकारी इस्लामनगर अलीगंज को लिखित आवेदन दे चुकी हूं।एवं इसकी सूचना चंद्रदीप थाना को भी दी गई है। सरकारी अमीन के द्वारा मापी के उपरांत आप घर बना लेना।बस इतने में ही राजकुमार ज्यादा एवं उसके पुत्र आग बबूला हो उठे एवं बोले कि मुझे चंद्रदीप थानाध्यक्ष ने काम करने का आदेश दिया है तुम कौन होती हो मेरा काम रोकने वाली।बस इतने में ही राजकुमार यादव, शैलेन्द्र यादव,पिंटू यादव, मिथुन यादव, एवं अन्य सभी मिलकर मुझे लाठी डंडे एवं रड से मारने लगा। जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल महिला की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के उमेश यादव की पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी अनुसार दोनों पक्षों के बीच कई वर्षों से घर के आगे की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। बीते 5 दिन पहले भी विवादित जमीन को लेकर उमेश यादव द्वारा चंद्रदीप थाने में एवं अंचलाधिकारी इस्लामनगर अलीगंज को आवेदन दिया गया था। एवं इसकी सूचना चंद्रदीप थाने को भी दी गई थी। ग्राम बारा के कई ग्रामीण समेत घायल महिला के पति उमेश यादव बताते हैं कि दोनों भाइयों राजकुमार यादव एवं उमेश यादव के बीच उक्त जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चला आ रहा है।
विवाद खत्म करने को लेकर ग्रामीण,सरपंच, एवं पंचों द्वारा प्राइवेट अमीन के माध्यम से दोनों पक्षों के द्वारा नापी भी कराया गया था।बावजूद इसके राजकुमार यादव मानने को तैयार नहीं है। एवं जबरन अपने भाई के हिस्से की जमीन को कब्जा करने की नियत से मकान बना रहा है।
इस बाबत चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मारपीट में हुए घायल महिला द्वारा आवेदन दिए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.