समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के मधुटोल गाँव स्थित नॉलेज एकेडमी कोचिंग के परिसर में इंटर साइंस परीक्षा में जिला टॉप फूल कुमार को किया गया सम्मानित।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

ज्ञान की हमेशा होती है पूजा — विधायक।

कीचड़ में कमल को चरितार्थ किया है फूल कुमार ने— बीडीओ।

- Sponsored Ads-

गरीब का बेटा मेहनत के बल पर किया टॉप — जिला पार्षद।

बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर,बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर साइंस परीक्षा 2023 में 461अंक लाकर जिला में टॉप रैंक लाने वाले छात्र फूल कुमार को वारिसनगर विधायक अशोक कुमार मुन्ना,जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,बीडीओ गौरी कुमारी,मुखिया रुचि कुमारी ने सील्ड, मेडल,प्रशस्ति पत्र के साथ पाग चादर और माला पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर नॉलेज एकेडमी कोचिंग के परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ई0 शशि रंजन ने किया जबकि संचालन शिक्षक लाल बाबू ने किया।आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने कहा कि ज्ञान की हमेशा पूजा होती है।इसी लिए खूब मेहनत कर पढ़िए और देश के विकास में अपना योगदान दीजिए।

 

स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि गरीब का बेटा मेहनत के बल पर जिला में टॉप किया है।अन्य बच्चों इनसे सीख लेने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि फूल कुमार ने साबित कर दिखाया है कि शिक्षा के लिए गरीबी अभिशाप नहीं है।वही
बच्चों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने कहा कि कीचर में कमल जैसी लोकोक्ति को चरितार्थ किया है फूल कुमार ने।इस अवसर पर बीडीओ गौरी कुमारी,जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह और मुखिया रुचि कुमारी ने टॉपर छात्र फूल कुमार को निजी कोष से 5000- 5000 रुपए देने की घोषणा किए।

 

वहीं इंजीनियर शशि रंजन ने लैपटॉप के लिए 25000/रुपए देने की बात कही।साथ ही शिक्षक बाबुल कुमार और अमनदीप कुमार ने 11000- 11000 रुपए का चेक प्रदान किया।
400 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को अतिथि के हाथों सील्ड,मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया जिसमें अवंतिका कुमारी 429, उषा कुमारी426,निभा कुमारी420,सुधांशु कुमार418,गोविंद कुमार418,सूर्यकांत कुमार417,आशीष कुमार408, सान्या कुमारी408,राजा बाबू405,रौशनी कुमारी404,रौशन कुमार402,प्रियांशु कुमारी401,हरिओम कुमार400 अंक लाया हैं।

 

इस कार्यक्रम के
मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह,पंचायत समिति सदस्य शोभा देवी,जहाँगीरपुर पैक्स अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार गुप्ता,उप मुखिया राजेश साह,शिक्षक महेश प्रसाद यादव, रुदल कुमार,प्रदीप कुमार,चंदन कुमार,यशवंत शर्मा,अरविंद कुमार राम,अमनदीप कुमार,विक्की कुमार,बाबुल कुमार,अवधेश कुमार,सरिता कुमारी सहित सैकड़ों बच्चे और अविभावक उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article