बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: टेक्नोलॉजी के युग में बिजली विभाग नई नई तकनीक का इस्तेमाल करने लगा है। इसके तहत स्मार्ट बिजली मीटर के जरिए अब लोगों को बिजली मिलेगी। जिसके तहत जमुई जिले के सिकंदरा एवं अलीगंज प्रखंड के विभिन्न गांव में 15 अप्रैल के बाद से हर घर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
इसी कड़ी में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव कुमार की अध्यक्षता में सिकंदरा एवं अलीगंज प्रखंड के विभिन्न गांव के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उपस्थित जीनीयस कंपनी के लोग एवं बिजली विभाग के कर्मियों व अधिकारियों को बैठक कर निर्देश दिया गया। बैठक में अधीक्षण अभियंता ने कहा कि बिजली में सुधारों की कवायद लगातार जारी है।
इस कड़ी में अब स्मार्ट मीटर का भी नाम जुड़ गया है जिसकी बदौलत वह उपभोक्ताओं को न केवल बिजली बिल संबंधित समस्याओं से निजात मिलेगी बल्कि उन्हें अपने घर प्रतिष्ठान में बिजली खपत की पल-पल जानकारी भी हो सकेगी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट बिजली मीटर से अधिक बिजली बिल नहीं आता बल्कि यह वास्तविक खपत को दर्शाता है। आज के दौर में सभी घरों में बिजली चलित उपकरणों की संख्या बढ़ गई है। सुख सुविधा से संबंधित प्रयास सभी उपकरण बिजली चलित है। लेकिन लोग इस उपकरण को चलाने में होने वाली बिजली खपत को नजरअंदाज कर अभी भी पुरानी खपत में उलझे हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट बिजली मीटर वास्तविक खपत के आधार पर बिलिंग करता है।
ऐसी स्थिति में बिजली के संतुलित उपयोग की जरूरत है। आगे उन्होंने इसके फायदे गिनाते हुए बताया कि बिजली के स्मार्ट मीटर से घर प्रतिष्ठान में बिजली की खपत की पल-पल जानकारी मिल सकती है। वहीं बिजली बिल वह मीटर रीडिंग से छुटकारा उपभोक्ता स्वयं अपना बिजली बिल रिचार्ज कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात निर्बाध बिजली आपूर्ति भी होगी सुनिश्चित। स्मार्ट बिजली मीटर में 2 रिले लगे हुए हैं
जिसके वजह से फॉल्ट, शॉर्ट सर्किट होने पर घर की सप्लाई स्वतः बंद हो जाएगी। सिकंदरा एवं अलीगंज प्रखंड के विभिन्न गांव में 15 अप्रैल के बाद से स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का कार्य कराया जाएगा।बैठक में सहायक अभियंता राकेश कुमार सिकन्दरा, इस्लामनगर अलीगंज विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता आलोक कुमार, सिकंदरा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता वीरेंद्र कुमार एवं जीनीयस कंपनी के कर्मी उपस्थित रहे।
Comments are closed.