सिवान: भागवत एवं राम कथा से भक्तिमय हुआ मैरवा

Rakesh Gupta

 

बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क:  मैरवा – नवारात्रि के इस अवसर पर  मैरवा बाजार पूरी तरह से  भक्ति में डूबा हुआ है राम जानकी मंदिर परिसर में पिछले 7 दिनों से राम कथा सुश्री उमा किशोरी जी द्वारा सुनाई जा रही है वही चनिया डी मंदिर  परिसर में मंगलवार को भागवत कथा  पंडित चंदन शास्त्री जी महाराज द्वारा श्रोताओं ने सुनी वही राम जानकी मंदिर में चल रहे

 

इस राम कथा के सातवें दिन मंगलवार को चारों भाई राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न की शादी संपन्न की कथा सुनाई गई उसके पूर्व कुमार किशोरी ने बताया कि भक्ति में शिवा शक्ति होती है कि भगवान  को भक्तों के पास आना होता है उन्होंने बताया कि माता अहिल्या अपने पति के शराब से पत्थर हो चुकी थी

 

इस  सती के भक्ति से राम को स्वयं  अहिल्या के पास जाकर उसका उद्धार करना पड़ा और दुनिया को बतानी पड़ी की यह गलती उस स्त्री की नहीं थी बल्कि उनके पति मातंग ऋषि गलतफहमी के शिकार थे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने  जीवन में सबसे अधिक स्त्रियों का सम्मान देना पुरुषों का प्रमुख कर्तव्य बताया है राम जानकी मंदिर मे राम कथा आयोजन समिति के सदस्यों में रमाकांत  दया शंकर प्रसाद डॉक्टर दिनेश चंद्र भागवत प्रसाद संदीप तुरहा  मुन्ना कुमार सहित दर्जनों  लोग शामिल है

 

 

Share This Article