शोभायात्रा में शामिल श्रध्दालु
बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क: हसनपुरा (सीवान) नगर पंचायत के उसरी बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम दिन गुरुवार को गाजे बाजे, डीजे व घोड़े के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जहां पुरुषोत्तम श्रीराम के प्रतिमा को ट्रॉली पर रखकर उसरी हसनपुरा सहित पूरे गांव में नगर भ्रमण कर शोभायात्रा निकाली गई।
इस दौरान जय श्रीराम, जय श्रीराम के नारे से समूचा माहौल भक्तीमय बना हुआ था।इस दौरान भक्तों ने अपने-अपने घरों के द्वार पर रंगोली बनाकर दीप प्रज्जवलित किया था। जहां विभिन्न देवी देवताओं यथा राम-सीता, शिव पार्वती, वीर हनुमान, राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां निकाली गयी।
वही शोभा यात्रा में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधियों समेत अन्य समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह मीठा पानी एवं शरबत पिलाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात रामनवमी सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था। जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मौके पर वरीय पदाधिकारी शशि कांत, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, इंस्पेक्टर मनीष साहा, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर, असांव थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव, जेई प्रमोद कुमार, बलिंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, राहुल कुमार सिन्हा, हरिशंकर राय, रामप्रवेश राय, परमेंद्र पासवान सहित दर्जनों पुलिस बल उपस्थित थे।
Comments are closed.