बिहार न्यूज़ लाइव /खालिस्तान प्रचारक अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के नाक में दम किये हुए है. विडंबना यह है कि पंजाब पुलिस उसे लगातार 13 दिन से ढूंढ रही है…..लेकिन अभी तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है. वैसे अमृतपाल के कभी दिल्ली में होने, कभी हरियाणा तो कभी उत्तराखंड में होने की खबर भी आती रही है. लेकिन उसके सटीक लोकेशन को लेकर पुलिस को अभी कोई इनपुट नहीं मिला है. इस बीच अमृतपाल सिंह ने एक नया वीडियो जारी किया है. इसमें उसने साफ कहा है कि वह सरेंडर नहीं कर रहा. दरअसल बीते दिनों ऐसी चर्चा थी कि अमृतपाल कोर्ट में सरेंडर कर सकता है लेकिन उसने वीडियो जारी कर ऐसी किसी संभावना से इंकार किया है. अमृतपाल ने कहा कि वह भगोड़ा नहीं, बल्कि बागी है. इतना ही नहीं अमृतपाल ने सरकार के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा है कि वह हुकूमत से नहीं डरता, जिसे जो करना है, वो कर सकता है.
वहीं बीते दिनों अमृतपाल फेसबुक पर लाइव आया और फिर से पुलिस को चुनौती दी. उसने कहा कि कोई उसका बाल भी बांका नहीं कर सकता….लेकिन अमृतपाल की चुनौती के सामने पुलिस विभाग का साइबर सेल भी बेबस है. दूसरी तरफ अमृतपाल का परिवार दो दिन से गोल्डन टेंपल परिसर में है. पुलिस को आशंका है कि अमृतपाल गोल्डन टेंपल में सरेंडर कर सकता है. ऐसे में पुलिस ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चला रही है. हालांकि, पुलिस अभी तक अमृतपाल का नेटवर्क तोड़ने में असफल रही है. बता दें कि अलगाववादी और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह खुद को सिख आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का अनुयायी बताता है…..लेकिन 18 मार्च को ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के सदस्यों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के बाद वह फरार हो गया था. वैसे यह जानकर आप भी चौंक जाएंगे कि इस पूरे ऑपरेशन में पंजाब पुलिस के 80 हजार जवानों के अलावा तमाम राजपत्रित अधिकारी, काउंटर इंटेलिजेंस और खुफिया एजेंसी के अधिकारी विफल हुए हैं.
हैरत की बात यह है कि अमृतपाल की तलाश नौ राज्यों में हो रही है. उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश, नेपाल बॉर्डर पर अमृतपाल के पोस्टर लगाकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. तमाम सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रही हैं, लेकिन अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त से दूर है. अब देखना यह है कि अमृतपाल सिंह कब गिरफ्तार होता है.
Comments are closed.